Home शिक्षा AI के इस्तेमाल को लेकर जताए जा रहे खतरे बन रहे हकीकत

AI के इस्तेमाल को लेकर जताए जा रहे खतरे बन रहे हकीकत

3

नई दिल्ली

अगर आपने रामायण देखी है, तो मालूम होगा कि रावण ने भेष बदलकर सीता का अपहरण कर लिया था। वैसे तो यह त्रेतायुग की बात है। लेकिन आज कलयुग में AI से लोग भेष बदलकर बड़े फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं, जहां एक व्यक्ति ने AI फेस स्वैपिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके पहले अपना चेहरा बदल लिया। इसके बाद पीड़ित का दोस्त बनाकर उसके अकाउंट से 5 करोड़ रुपये उड़ा दिए।

Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक मामला चीन का है, जहां एडवांस्ड डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके स्कैमर पीड़ित का दोस्त बनकर उसके वीडियो कॉल करता है, जिससे पीड़ित को भरोसा हो जाता है, वो उसका दोस्त ही है। इसके बाद वो दोस्त को बताता है कि उसे एक नीलमी में हिस्सा लेना है, जिसके लिए कुछ पैसे कम पड़ रहे है। इसके बाद स्कैमर्स की बात पर भरोसा करके पीड़ित उसके अकाउंट में5 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर देता है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह का मामला सामने आया हो। पिछले माह स्कैमर्स एक युवा की आवाज की AI से नकल करके उसकी मां के अकाउंट से पैसे उड़ा दिये थे।

AI के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग
इस तरह के मामलों के बाद AI के इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई जा रही है। पहले ही कई एक्सपर्ट AI के इस्तेमाल को लेकर आगाह कर चुके हैं। एक एक्सपर्ट AI के इस्तेमाल पर रोकथाम लगाने की बात कह चुके हैं। साथ ही भारत सरकार की तरफ से भी AI को रेगुलेट करने की बात कही जा रही है। क्योंकि अगर AI के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगाई जाती है, तो यह भष्मासुर बन सकता है।