Home शिक्षा Skyball ने भारत में लॉन्च किए स्पीकर और साउंडबार

Skyball ने भारत में लॉन्च किए स्पीकर और साउंडबार

6

नई दिल्ली

Skyball कंपनी नए टावर स्पीकर और मिनी साउंडर को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 2,999 रुपये है। कंपनी ने होम ऑडियो लाइनअप की नई रेंज पेश की है। इस साउंडर स्पीकर और साउंडर बार में हाई क्वॉलिटी और सीमलेस एक्सपीरिएंस दिया गया है। जिन स्पीकर और साउंड बार को लॉन्च किया गया हैं, उसमें पोर्टेबल साउंडबार Neo20 और पार्टी बॉक्स 600, पार्टी पिलर 1100 और पार्टी पिलर 1200 औप पार्टी पिलर 1300 शामिल हैं। इन सभी प्रोडक्ट में यूनीक फीचर्स दिए गए हैं।

क्या है खास Skyball स्पीकर में?
Skyball का मिनी साउंडर बार Neo20 एक पोर्टेबल म्यूजिक बार है, जो 6W प्यूर साउंड आउटपुट के साथ आता है। इसमें फुल फ्लेम लाइट डिजाइन दी गई है। साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के तौर पर USB, TF, ब्लूटूथ 5.0 और ऑक्स सपोर्ट दिया गया है। साउंड बार और स्पीकर में एक 3.7V/2000mAh बैटरी दी गई है। पोर्टेबल साउंडबार सिंगल चार्ज में 6 घंटे बैटरी लाइफ के साथ आता है। मिनी साउंड बार में बिल्ड इन माइक के साथ हैंड फ्री कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है।

60 वॉट सुपर साउंड आउटपुट
Skyball पार्टी बॉक्स 600 एक कॉम्पैक्ट पार्टी स्पीकर है, जो 60W सुपर बेस साउंड आउटपुट के साथ आता है। इस स्पीकर को तुरंत ही हाइस डिस्को नाइट में तब्दील किया जा सकता है। इसमें मल्टी पार्टी RGB लाइफ इफेक्ट दिया गया है।

कीमत और उपलब्धता
Skyball प्रोडक्ट को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। इसके साथ एक साल की सर्विस वॉरंटी ऑफर की जाती है।
Mini Soundbar Neo20 – 2,999 रुपये
Party Box 60 – 12,999 रुपये
Party Pillar 1300 – 12999 रुपये
Party Pillar 1200 – 10,999 रुपये
Party Pillar 1100 – 8,999 रुपये