नई दिल्ली
राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू', बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की लाइफ पर बेस्ड थी। इसमें रणबीर कपूर लीड रोल में थे। इसमें विक्की कौशल, दीया मिर्जा, करिश्मा तन्ना, सोनम कपूर, परेश रावल, अनुष्का शर्मा और अन्य स्टार्स भी सपोर्टिंग रोल में थे। साल 2018 में बड़े पर्दे पर हिट होने के बावजूद फिल्म की काफी आलोचना हुई थी। आरोप लगे थे कि संजय की इमेज को सही करने के लिए ये फिल्म बनाई गई।
बहरहाल, 'संजू' मूवी में काम करने वालीं एक्ट्रेस Karishma Tanna ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि फिल्म की रिलीज के बाद वो एक साल तक बेरोजगार थीं। फिल्म में करिश्मा ने संजू के सबसे अच्छे दोस्त की गर्लफ्रेंड पिंकी का किरदार निभाया था। कैमियो करने वाली एक्ट्रेस ने उन प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की है, जो कभी आए ही नहीं। इस दौरान वो 'डिप्रेशन के फेज' से गुजर रही थीं, क्योंकि उन्हें इंडस्ट्री से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन कुछ खास हुआ नहीं। अपनी लाइफ के बुरे समय के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने संजू में अपने काम को लेकर इंडस्ट्री के लोगों को भी फोन किया।
एक साल तक नहीं मिला काम
Karishma Tanna ने सिद्धार्थ कन्नन से कहा, 'मुझे लगा कि छोटी भूमिका के बावजूद संजू मुझे जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेगी। लेकिन असल में हुआ कुछ नहीं। फिल्म के बाद मुझे जिस तरह की प्रतिक्रिया, फिल्में या प्रोजेक्ट की उम्मीद थी, वो नहीं आया। सात से आठ महीने या 1 साल के लिए, मैं काम नहीं कर रही थी।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे इंडस्ट्री से बहुत उम्मीदें थीं कि मुझे अब (संजू के बाद) काम मिलेगा। मुझे नहीं पता, और कभी-कभी आप डार्क होल में चले जाते हैं, (और सोचते हैं) लाइफ को क्या चाहिए? मैं एक्टिंग को दिखाने के लिए और क्या करूं?'
लोगों को फोन करती थीं करिश्मा
39 साल की एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'वो बहुत ही मैं डिप्रेस्ड फेज में चली गई थी। मैंने सोचा कि मेरी जिंदगी बेरंग है। मुझे नहीं पता था कि मुझे अपने करियर का क्या करना है। मैं लोगों को मैसेज कर रही थी, 'क्या आपने संजू देखी?' 'क्या आपको मेरी एक्टिंग पसंद आई?' सिर्फ मेरी मां मेरे साथ थीं। मेरी मां बहुत सेंसेटिव हैं। मेरे दोस्त नहीं समझेंगे, क्योंकि उनमें से कोई भी इंडस्ट्री से नहीं है। मैंने खुद को मोटिवेट किया। उन्होंने कहा, 'सिर्फ मैं जानती हूं कि मैंने खुद को उस दौर से कैसे निकाला है।'