नईदिल्ली .
विराट कोहली का इंतजार और बढ़ गया. एक बार फिर आईपीएल जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ के लिए ही क्वालिफाई नहीं कर पाई. आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए गुजरात टाइटंस को आखिरी लीग मैच में हराना जरूरी था. विराट कोहली ने शानदार शतक ठोका. पर शुभमन गिल ने गुजरात की तरफ से सैकड़ा जड़ कोहली के पहला आईपीएल खिताब जीतने के अरमानों पर पानी फेर दिया.
गुजरात टाइंटस के हाथों मिली हार का दर्द विराट कोहली समेत बैंगलोर के सभी खिलाड़ियों के चेहरों पर साफ था. टीम की हार के अलावा भी विराट को एक और दर्द हुआ, जिसने उनके फैंस के साथ-साथ टीम इंडिया की भी टेंशन बढ़ा दी होगी. दरअसल, गुजरात टाइटंस की पारी के दौरान कोहली फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे और उसके बाद मैदान से बाहर चले गए थे और उन्होंने डगआउट में बैठकर ही टीम की हार देखी.
कोहली के घुटने में लगी चोट
विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस की पारी के 15वें ओवर में विजय शंकर का बाउंड्री के पास कैच लपका. लेकिन, इस कोशिश में उनका घुटना मैदान पर जा लगा. कोहली ने कैच तो लपक लिया, लेकिन इसके बाद वो दर्द में नजर आए. उन्हें चलने में परेशानी महसूस हुई. इसके बाद कोहली मैदान से बाहर चले गए और फिर फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं लौटे. उनकी चोट को लेकर कोई अपडेट तो नहीं आया है. लेकिन, टीम इंडिया के लिए उनकी चोट जरूर चिंता बढ़ाने वाली होगी.
7 जून से WTC Final खेला जाएगा
भारत को 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. पहले से ही जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी चोटिल होने के कारण इस महामुकाबले में नहीं उतरेंगे और अब कोहली चोटिल हो गए हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट की परेशानी बढ़ना लाजिमी है.
बाहर हो सकता है यह अनुभवी खिलाड़ी
दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार फिरकी गेंदबाज़ आर अश्विन (R Ashwin)की जो इन दिनों राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है. बीती रात राजस्थान रॉयल्स ने अपना मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ खेला था. लेकिन इस सीज़न कमाल का प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन ने पंजाब के खिलाफ मैच नहीं खेला. कप्तान संजू सैमसन ने बताया था कि अश्विन, पीठ में एठन की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. हालांकि उन्हें इस चोट से जल्दी उभरना होगा नहीं तो टीम इंडिया की टेंशन बढ़ जाएगी.
शानदार है आर अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड
yususf 8आर अश्विन ने भारत के लिए कई मैच को अपने नाम किया है. अश्विन अपनी फिरकी गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी से भी भारत को कई मैच जीता चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए कुल 92 टेस्ट मैच में 26.97 की औसत के साथ 3129 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट मैच में 5 शतक और 13 अर्धशतक को अपने नाम किया है. वहीं गेंदबाज़ी में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है उन्होंने 92 मैच में 2.77 की इकॉनमी रेट के साथ 474 विकेट को अपने नाम किया है. इस लिहाज़ से वह WTC फाइनल के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.
WTC के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा,अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और उमेश यादव.