देहरादून
सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट शनिवार को शबद कीर्तन और पहली अरदास के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इसके साथ ही लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी आज विधि-विधान व पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। 1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें इधर, जिला प्रशासन व पुलिस ने लगातार हो रही बर्फबारी को देखते हुए घाधरिया से सीमित संख्या में हेमकुंट साहिब के लिए तीर्थ यात्रियों को भेजा जा रहा है। इस समय हेमकुंट साहिब व मार्ग में 7 से 8 फुट बर्फ जमी हुई है जिसको देखते हुए प्रशासन ने मार्ग पर एस.डी.आर.एफ. की तैनाती की है