Home छत्तीसगढ़ 25 मई को हर साल मनाया जाएगा झीरम श्रद्धांजलि दिवस

25 मई को हर साल मनाया जाएगा झीरम श्रद्धांजलि दिवस

8

रायपुर

छत्तीसगढ़ के झीरम में 25 मई 2013 को हुए नक्सली हमले में 29 लोगों की जान गई थी। घटना में कई पदाधिकारियों समेत कद्दावर नेता नंद कुमार पटेल और सुरक्षाबलों के जवानों की मौत हो गई थी। छत्तीसगढ़ सरकार ने अब हर साल 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।

सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार,'' 25 मई 2013 को सूबे के झीरम में नक्सली हमले का शिकार हुए कद्दावर नेता, पदाधिकारी, सुरक्षाबलों और नक्सली हमले में अबतक शहीद हुए लोगों की स्मृति में हर साल 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया जाएगा।" सभी विभागों को सूचना भेजी गई है।

25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के मौके पर सभी दफ्तरों में 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि और राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शपथ का कार्यक्रम किया जाएगा।