नई दिल्ली
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस वक्त मौसम का उलटफेर जारी है, कभी बारिश तो कभी धूल भरी आंधी की वजह से लोग दुखी और परेशान हो गए हैं तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज दिल्ली में हल्की बूंदा-बादी हो सकती है और तेज हवाएं चलेंगी लेकिन तापमान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और लोगों को गर्मी का सामना करना ही पड़ेगा।
आज भी दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो जाने की वजह से दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी बढ़ गई है। मंगलवार को दिल्ली में धूल भरी आंधी चली इसकी वजह से कल की अपेक्षा दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रो में प्रदूषण थोड़ा सा बढ़ गया है।