Home राज्यों से HDFC समेत कई अन्य बैंकों से 23 करोड़ की ठगी, फर्जी कंपनी...

HDFC समेत कई अन्य बैंकों से 23 करोड़ की ठगी, फर्जी कंपनी बनाकर ऐसे लेते थे लोन

4

नोएडा
 यूपी स्पेशल टास्क फोर्स की नोएडा यूनिट ने फर्जी कंपनियां बनाकर बैंकों से ठगी करके वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह नकली दस्तावेजों के आधार पर फर्जी कंपनियां बनाकर बैंकों से विभिन्न प्रकार के लोन लेकर ठगी करते थे और ठगी करने के बाद फरार हो जाते थे। यूपी एसटीएफ ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आठ आरोपितों को जेवर टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल पांच आरोपी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

फर्जी कंपनी खोलकर करोड़ों का फ्रॉड डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर-4 स्थित क्रेडिट इंटेलिजेंस एवं कंट्रोल एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत खुराना ने फेज-1 कोतवाली पुलिस को शिकायत दी थी कि अवैध रूप से आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से कुछ लोग फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से अलग-अलग व्यक्तियों की आइडी बनाने के बाद प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां बनाकर बैंक से लोन लेकर हानि पहुंचा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई।