Home छत्तीसगढ़ रायपुर पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में MBBS की सीटें...

रायपुर पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में MBBS की सीटें 150 से बढ़ाकर 200

2

रायपुर .

पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में इस वर्ष एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ी है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 से स्नातक चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश संख्या 150 से बढ़ाकर 200 हो गई है। वहीं ईडब्ल्यूएस की सीटों को 30 से बढ़ाकर 50 करने के लिए पत्र लिखा गया है।

प्रबंधन ने बताया कि संस्था ने एनएमसी को आवेदन किया था, जिसके परिपालन में एनएमसी के निरीक्षण दल ने महाविद्यालय के फैकेल्टी, अधोसंरचना, अस्पताल और अन्य चिकित्सा शिक्षण आवश्यकताओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया था। एमबीबीएस के 200 सीटों के निर्धारित मापदंडों पर इस महाविद्यालय को खरा पाने की स्थिति में एनएमसी ने सीटों में वृद्धि के लिए अनुमति प्रदान की है। बता दें इन 200 सीटों के अलावा आर्थिक कमजोर वर्ग के (ईडब्ल्यूएस) विद्यार्थियों के लिए 30 सीटें अतिरिक्त होंगे। इसे बढ़ाकर 50 करने के लिए भी एनएमसी को पत्र लिखा गया है।

इस तरह बढ़ी सीटें

प्रबंधन ने बताया कि वर्ष-1963 में 60 वर्ष पूर्व पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर 60 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश हुआ था। 1976 में यह संख्या 100 हुई थी, जो वर्ष-2009 में बढ़ाकर 150 की गई। 50 सीटों की वर्तमान बढ़ोत्तरी प्रदेश के होनहार विद्यार्थियों के लिए अवसर है। इससे प्रदेश में चिकित्सकों की कमी दूर होगी।

पीजी की 150 सीटें

बता दें कालेज में 150 स्नातकोत्तर (एमडी, एमएस) और तीन विषयों में सुपरस्पेशियलिटी (एमसीएच) पाठ्यक्रमों हैं। स्नातक और स्नातकोत्तर सीटों को बढ़ाने के साथ ही अब कालेज में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना भी जरूरी हो गया है।

नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन 28 तक

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षण मंडल द्वारा नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षा 24 जून को होगी। परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन 13 मई से शुरू हो चुका है। फार्म भरने की अंतिम तिथि 28 मई है। त्रुटि सुधार के लिए 29 मई तक का समय दिया गया है। बता दें पूर्व वर्ष में पांच जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार सभी जिलाें में परीक्षा केंद्र होने से छात्रों को दूर केंद्रों में नहीं आना पड़ेगा।