महेश्वर
महेश्वर में केवट जयंती के कार्यक्रम में सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा प्रभु श्रीराम जी के मित्र निषादराज जिनकी भक्ति और मित्रता ईश्वरीय प्रेम है केवट समाज सामाजिक समरसता और सद्भाव का एक उदाहरण है समुद्री सीमाओं और नदियों के किनारे केवट समाज के लोग देश के लोगों की सुरक्षा में अपनी परवाह किए बिना लोगों की मदद करते हैं नर्मदा परिक्रमा वासियों की सेवाओं में हमेशा लगे रहते है आज केवट समाज शिक्षा व्यापार में आगे बढ़ रहा हैं स्वावलम्बी जीवन जी रहा है
उत्तरप्रदेश के राज्यसभा सांसद जयप्रकाश जी निषाद भी उपस्थित थे, उन्होंने ने भी प्रभु श्रीरामजी के जीवन व अयोध्या मंदिर निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए कहां उत्तप्रदेश में योगीजी की सरकार सामाजिक समरसता के साथ कार्य कर रही है कार्यक्रम में पंडित कपिल जी शर्मा कशी महाराज, केवट समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्याम जी केवट, उपाध्यक्ष जीतेन्द्र जी केवट, भाजपा जिला महामंत्री रितेश जी पाटीदार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि जी वर्मा, मंडल अध्यक्ष विक्रम जी पटेल, कसरावद के पूर्व विधायक आत्मारामजी पटेल, महेश्वर के पूर्व विधायक राजकुमार जी मेव, सांसद प्रतिनिधि अमित जी पाटीदार एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता, पत्रकार बंधू, मातृशक्ति व समाजजन उपस्थित थे।