टीकमगढ़
आज दिनांक 15 मई2023 को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन टीकमगढ़
शाखा के अध्यक्ष रामरतन दीक्षित एवं पदाधिकारियों के सहयोग से तथा प्रदेश के कुशल नेतृत्व करने वाले अशोक सिंह प्रांत अध्यक्ष के मार्गदर्शन में यातायात सड़क सुरक्षा नियम के बारे में माननीय पुलिस अधीक्षक रोहित जी टीकमगढ़ ।एवं जतारा एसडीओ पुलिस गौतम जी एवं पुलिस निरीक्षक हिमांशु साहब। के सहयोग से थाना जतारा के समक्ष एक सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम के संबंध में। पेन ड्राइव के माध्यम से विस्तार पूर्वक सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम की समझाइश दी जो लगातार माइक के द्वारा चलता रहा वाहन चालकों ने ध्यानपूर्वक सुना एवं उन्हें मानने के लिए स्वीकार किया।
कार्यक्रम का आरंभ हरी झंडी के माध्यम से माननीय श्री अभिषेक गौतम जी एसडीओपी जीके द्वारा किया गया जिसमें काफी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे
माननीय एसडीओ पुलिस गौतम साहब ने एवं श्री हिमांशु जी ने संगठन की काफी प्रशंसा करते हुए कहा ऐसे कार्यक्रमों से जनता में जागृति आएगी एवं जनता जनार्दन जागरूक होगी कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामरतन दीक्षित श्री शेख शाहिद बाबूलाल रैकवार अरविंद सक्सैना उत्तम सेन। हल्काई कुशवाहा पवन सोनी इरफान सैफी मुख्य रूप से उपस्थित रहे श्री राम सिंह यादव जिला मीडिया प्रभारी मानव अधिकार संगठन टीकमगढ़ का विशेष सहयोग रहा ।
दो पहिया वाहन चालाक जो हेलमेट पहने हुए थे उन्हें पुष्पमाला अथवा पुष्पके द्वारा स्वागत किया गया इसी प्रकार चार पहिया वाहन जो सीट बेल्ट का उपयोग कर रहे थे उनका पुष्प से स्वागत किया गया परंतु जो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे उन्हें पंपलेट वितरित किए गए और समझाइश दी गई आप यातायात नियमों का पालन करें और* सुरक्षित रहें आपका इंतजार आपका परिवार कर रहा है उनका ध्यान रखें।