मणिपुर
पिछले कुछ दिनों में जारी हिंसा में 71 लोगों की जान चली गई है। गुरुवार को विद्रोहियों ने कमांडो पर गोली चलाई, जिसमे 6 कमांडो घायल हो गए, जबकि एक शहीद हो गया
मणिपुर में भड़की हिंसा में अभी तक 71 लोगों की जान जा चुकी है। मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने बताया कि गुरुवार को मणिपुर कमांडो और मिलिटेंट्स के बीच गोलाबारी हुई थी। इस दौरान 6 कमांडो घायल हुए हैं जबकि एक शहीद हो गया है। कुलदीप सिंह ने कहा कि मणिपुर में हालात फिलहाल काफी बेहतर हुए हैं, इसकी वजह से कर्फ्यू में लोगों को राहत दी गई है, इसे बढ़ाकर 7 घंटे कर दिया गया है। जो लोग विस्थापित हुए हैं, वह अलग-अलग कैंप में रह रहे हैं। कैंप में लोगों की संख्या भी कम हो रही है। तकरीबन 45000 लोग अलग-अलग जगह पर भेजे गए हैं।