Home छत्तीसगढ़ CG में 975 पोस्ट के लिए फिर शुरू हुई पुलिस भर्ती,...

CG में 975 पोस्ट के लिए फिर शुरू हुई पुलिस भर्ती, लिखित परीक्षा की तारीख घोषित

4

रायपुर .
 पुलिस में भर्ती होकर करियर बनाने वाले इच्‍छुक अभ्‍यथियों के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, छत्‍तीसगढ़ पुलिस विभाग में 975 रिक्त पदों पर भर्ती होने जा रही है। पुलिस विभाग में यह भर्ती लिखित परीक्षा के माध्‍यम से होगी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, सूबेदार की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। जिसमें लिखित परीक्षा की तारीख से लेकर एडमिट कार्ड की पूरी जानकारी दी गई है।

पुलिस मुख्यालय ने छत्तीसगढ़ में सूबेदार, उप-निरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमांडर के 975 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए मुख्य लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। इन पदों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 26, 27 और 29 मई को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाएगी।

मुख्य लिखित परीक्षा के अंतर्गत 26 मई को सुबह 8 बजे से 10ः15 बजे तक हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में दक्षता और दोपहर 2 बजे से 5ः15 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी। 27 मई को सुबह 8 बजे से 10ः15 बजे तक एप्टीट्यूड टेस्ट और दोपहर 2 बजे से 4ः15 बजे तक विज्ञान (गणित, भौतिकी एवं रसायन) की परीक्षा होगी। 29 मई को सुबह 8 बजे से 10ः15 बजे तक कम्प्यूटर विज्ञान की परीक्षा होगी।

मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन संभाग मुख्यालय रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर में किया गया है। परीक्षा केंद्र की सूचना व्यापम द्वारा पृथक से दी जाएगी। परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाइट से 18 मई को सुबह 10 बजे से डाउनलोड किए जा सकेंगे। मुख्य लिखित परीक्ष वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।

कब कब होगी पुलिस भर्ती की परीक्षा
26 मई 2023 को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में दक्षता का पेपर सुबह 8 बजे से 10:15 बजे तक चलेगा. 26 मई को सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन का दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक, 27 मई को पहली पाली में सुबह 8 बजे से 10:15 बजे तक एप्टीट्यूड टेस्ट होगा. इसके बाद दोपहर 2 बजे से 4:15 बजे तक विज्ञान ( गणित, भौतिकी और रसायन) का पेपर होगा. इसके बाद एक दिन की छुट्टी रहेगी. फिर 29 मई को कंप्यूटर विज्ञान की परीक्षा सुबह 8 बजे से 10:15 बजे तक चलेगी. पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि मुख्य लिखित परीक्षा रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर संभागीय मुख्यालय में आयोजित की जाएगी.  

परीक्षा केन्द्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापम की वेबसाईट में अपडेट की जाएगी. अभर्थियों के परीक्षा में प्रवेश के 18 मई को सुबह 10 बजे एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया जाएगा. अभ्यर्थी इसे डाउन लोड का परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि, ये परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी.

आरक्षण विवाद के चलते पिछले साल स्थगित कर दी गई थी परीक्षा
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार / उप निरीक्षक संवर्ग / प्लाटून कमांडर के 975 खाली पदों पर सीधी भर्ती के लिए 17 सितंबर 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस विज्ञापन में सूबेदार / उप निरीक्षक संवर्ग / प्लाटून कमांडर की सीधी भर्ती होनी थी. लेकिन 2022 में बिलासपुर हाईकोर्ट ने राज्य के 58 फीसदी आरक्षण को रद्द कर दिया. इस वजह से पुलिस भर्ती की प्रक्रिया सरकार ने स्थगित कर दी थी.