Home छत्तीसगढ़ कृषि विभाग द्वारा खरीफ कृषि पखवाड़ा का आयोजन 19 मई तक

कृषि विभाग द्वारा खरीफ कृषि पखवाड़ा का आयोजन 19 मई तक

2

जगदलपुर

कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विभागीय योजनाओ के प्रचार-प्रसार हेतु 19 मई तक ग्राम स्तर पर खरीफ कृषि पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्यत: राजस्व एवं वनाधिकार पट्टाधारी कृषकों के लिए नवीन केसीसी निर्माण, लैम्पसों में भण्डारित बीज, खाद एवं वर्मी कम्पोस्ट के उठाव हेतु प्रचार-प्रसार, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजनान्तर्गत कृषकों का ई-केवाईसी, आधार व लैंड सींडिग, गोठानो में गोबर खरीदी की मोबाईल एप में नियमित एंट्री, परिचालन चर्चा, प्रशिक्षण एवं वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं रख-रखाव, खरीफ वर्ष 2023 में प्रदर्शन मिनीकिट बीज वितरण हेतु कृषकों का चयन व अनुमोदन, राजीव गांधी किसान न्याय योजनान्तर्गत कृषकों का चयन व सत्यापन, लघु धान्य फसलों को बढावा देने हेतु प्रचार-प्रसार, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अऋणी कृषकों के प्रकरण तैयार करने के साथ ही कृषि विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओ का प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाएगा।