नई दिल्ली
फार्मा कंपनी डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज का मुनाफा 11 गुना बढ़ा है। कंपनी को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 959.20 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिटट हुआ है। वहीं, पिछले साल की मार्च तिमाही में डॉक्टर रेड्डीज लैब को 87.50 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मार्च 2023 तिमाही में डॉक्टर रेड्डीज का रेवेन्यू 16 पर्सेंट बढ़कर 6296.80 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में फार्मा कंपनी का रेवेन्यू 5436.80 करोड़ रुपये था।
हर शेयर पर 800% डिविडेंड देने का ऐलान
डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए हर शेयर पर 800 पर्सेंट फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 40 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी। फार्मा कंपनी ने 7 सितंबर 2000 के बाद से अपने शेयरहोल्डर्स को 24 डिविडेंड्स डिक्लेयर किए हैं। इससे पहले, पिछले 12 महीने में डॉक्टर रेड्डीज लैब ने हर शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड दिया था। कंपनी के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 4868 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।
5430 करोड़ रुपये रहा ग्लोबल जेनेरिक बिजनेस का रेवेन्यू
कंपनी के को-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जी वी प्रसाद ने कहा है, 'रिकॉर्ड सेल्स, प्रॉफिट और कैश फ्लो के मामले में वित्त वर्ष 2023 शानदार साल रहा है। यूएस जेनेरिक्स में शानदार परफॉर्मेंस से हमें मजबूती मिली है। हमने अपनी प्रॉडक्टिविटी और सस्टेनबिलिटी एजेंडा को आगे बढ़ाया है।' कंपनी के ग्लोबल जेनेरिक बिजनेस का रेवेन्यू सालाना आधार पर 18 पर्सेंट बढ़कर 5430 करोड़ रुपये रहा है। डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज ने नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और इंडिया मार्केट्स में ग्रोथ दर्ज की है। डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।