श्रीनगर
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को एक संयुक्त सुरक्षा दल ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, आईईडी और हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, पीएस शोपियां के मामले की प्राथमिकी संख्या 65/2023 की जांच के दौरान, पुलिस ने सेना की 44 आरआर और सीआरपीएफ की 14 बटालियन के साथ प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़े दो और आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया।
इनकी पहचान छोटीपोरा शोपियां निवासी शाहिद अहमद लोन और बोरिहलान शोपियां निवासी वसीम अहमद गनी के रूप में हुई है। उनके खुलासे पर एक पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन, पिस्टल के चार राउंड, एक साइलेंसर, एक आईईडी, एक रिमोट कंट्रोल, दो बैटरियां और एक एके-47 रायफल की एक खाली मैगजीन बरामद हुई।
2 मई को सुरक्षा बलों ने अभियुक्त आतंकी संगठन लश्कर के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान दारमडोरा शोपियां के निवासी तनवीर अहमद वानी के रूप में हुई, और उसके कब्जे से एके सीरीज की एक राइफल, एक मैगजीन और गोला-बारूद बरामद किया गया।