Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बघेल का बनाया पैरा से सबसे बड़ा पोट्रेट

मुख्यमंत्री बघेल का बनाया पैरा से सबसे बड़ा पोट्रेट

4

रायपुर

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मंगलवार को बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हसदा में आयोजित छत्तीसगढ़ धोबी समाज के महान संत स्वच्छता के जनक श्री गाडगे जी महाराज की 147 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित प्रदेश स्तरीय जयंती समारोह एवं विशाल सामाजिक महाधिवेशन कार्यक्रम में शामिल हुये।

इस अवसर पर आशीष परगनिहा एवं मितान क्लब के अन्य सदस्यों द्वारा पैरा से तैयार किया गया पोट्रेट भेंट किया गया। जिसे अब तक का सबसे बड़ा पोटे्रट बताया गया है जो कि 20 फीट बाई 15 फीट का बना है, इससे पहले ढाई बाय चार फीट का पोट्रेट छत्तीसगढ़ महतारी का बनाया गया था। कार्यक्रम में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव श्री गुरू दयाल सिंह बंजारे, विधायक श्री आशीष छाबड़ा उपस्थित हैं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री को किसान हितैषी निर्णय लेने एवं प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी के निर्णय की वजह से तिरंगे के रंग के लड्डुओं से तौला गया। उनका स्वागत हसदा सहकारी समिति अध्यक्ष श्री विनोद परगनिहा, गोड़गिरी सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री आशीष परगनिहा एवं अन्य सदस्यों ने किया।