Home मध्यप्रदेश मुरैना हत्याकांड के आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, जिला...

मुरैना हत्याकांड के आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती

3

मुरैना.

 मुरैना पुलिस ने लेपा गांव में हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजीत को उसके भाई भूपेंद्र समेत एक शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. महुआ थाना इलाके के उसेद घाट के पास यह एनकाउंटर हुआ. इस मुठभेड़ में पुलिस की बंदूक से निकली गोली अजीत के पैर में जा लगी और भूपेंद्र के सिर में चोट आई है. दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.  

दरअसल, 5 मई को लेपा गांव में पुरानी रंजिश के चलते 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें एक युवक एक-एक करके लोगों को गोली मारता नजर आ रहा था. इस युवक की पहचान अजीत सिंह तोमर के रूप में हुई. पुलिस ने इस मामले में पहले 9 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की थी और इसके बाद एक आरोपी का नाम और बढ़ गया था जिसके बाद इस मामले में कुल 10 आरोपी बन गए थे.

अजीत सिंह तोमर इस गोलीकांड में मुख्य आरोपी था. पुलिस की तरफ से आरोपियों पर 30-30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजीत सिंह महुआ इलाके के उसेद घाट से नदी किनारे होते हुए बाहर भागने की फिराक में है.

इसी सूचना पर पुलिस की टीम उसेद घाट इलाके में पहुंची. यहां उनका सामना अजीत और उसकी भाई भूपेंद्र से हो गया. पुलिस ने जब इन्हें सरेंडर के लिए कहा तो अजीत ने राइफल से पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें से एक गोली अजीत के पैर में लगी. इसके बाद पुलिस ने अजीत और उसके भाई भूपेंद्र को पकड़ लिया. ये भी पढ़ें:- 10 साल पहले विवाद, समझौता, फिर गोलीकांड … मुरैना में दो मर्डर के बदले 6 लोगों के खून की पूरी कहानी

घायल आरोपी अजीत को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों पर 30-30 हजार रुपए का इनाम घोषित था. पुलिस अब तक इस हत्याकांड के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. एसपी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि जल्दी बचे हुए आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.

एसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस को मुखबिरों के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई थी कि महुआ थाने के उसेद घाट पर आरोपियों का मूवमेंट है. दोनों नदी किनारे होते हुए बाहर निकलने की फिराक में थे. हम लोगों ने टीम लगाकर इन्हें घेरने का प्रयास किया और इनको सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन मुख्य आरोपी ने 315 बोर की राइफल से पुलिस पर फायर कर दिया.

पुलिस ने जब उन पर जवाबी फायर किया तो मुख्य आरोपी के पैर में गोली जा लगी और वह घायल हो गया. सह आरोपी भूपेंद्र को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है. इनसे 315 बोर का हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

इससे पहले बीते सोमवार को गोलीकांड मामले में फरार चल रहे ₹30000 के इनामी सोनू सिंह तोमर को पकड़ने में सफलता हासिल की थी. सोनू सिंह तोमर को मुरैना पुलिस ने जयपुर के पास सीकर जिले से पकड़ा था. सोनू को पकड़कर पुलिस मुरैना ले आई है.

एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सोनू सिंह तोमर से पूछताछ करके आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा. इसके बाद मुख्य आरोपियों अजीत सिंह तोमर और उसके भाई भूपेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया गया.

बता दें कि 5 मई को मुरैना के लेपा गांव में 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद फरियादी पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी. बाद में एक नाम को एफआईआर में जोड़ा गया था.

धीर सिंह और रज्जो देवी को पुलिस ने वारदात वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. अन्य फरार सभी आरोपियों पर पहले 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था और फिर इनाम को बढ़ाकर 30-30 हजार रुपए कर दिया गया था. पुलिस ने रविवार के रोज तीसरी आरोपी पुष्पा देवी को भी गिरफ्तार कर लिया था.