लखनऊ
नगर विकास विभाग ने शहरी निकाय चुनाव परिणाम आते ही जल्द शपथ और पहली बैठक करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। नगर विकास विभाग ने इसके लिए रविवार को खाका खींचना शुरू कर दिया है। परिणाम आते ही मुख्यमंत्री से अनुमति लेकर इसे विभागीय मंत्री के सामने अनुमोदन के लिए रखा जाएगा।
वर्ष 2017 में चुनाव के बाद दिसंबर में परिणाम आने के बाद शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन पहली बैठक सभी निकायों में अलग-अलग तिथियों में हुई। कुछ निकायों ने तो दो से तीन महीने बाद बोर्ड की पहली बैठक की। इसके चलते सभी निकायों का कार्यकाल अलग-अलग तिथियों पर समाप्त हुआ।
शासन इस बार योजना तैयार की है कि पहली बैठक भी शपथ ग्रहण के महीने भर के भीतर हो जाए ताकि सभी शहरी निकायों का कार्यकाल कमोबेश एक तय वक्त के भीतर समाप्त हो। सूत्र बताते हैं कि कुछ एक बड़े नगर निगमों को छोड़ दिया जाए तो बाकी जगहों पर जिलाधिकारियों को एक साथ सभी शहरी निकायों में शपथ ग्रहण कराने की योजना तैयार की जा रही है। यह प्रक्रिया खासकर उन जगहों पर लागू होगी जिन जिलों में नगर निगम नहीं हैं।