Home देश देश में घट रहे कोरोना के एक्टिव केस, पिछले 24 घंटे में...

देश में घट रहे कोरोना के एक्टिव केस, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोविड-19 के 1,839 नए मामले

2

नई दिल्ली
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,839 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं बीते दिन भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,380 नए मामले सामने आए थे। इस लिहाज से देखा जाए तो कोरोना के मामलों में आज  फिर से गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल पिछले दिनों देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सिरदर्दी बढ़ा दी थी। लेकिन अब फिर से कोरोना के घटते मामले ने बड़ी राहत दी है।

1839 नए मामले किए गए दर्ज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में सोमवार यानी आज कोरोना के नए मामले कुल 1,839 दर्ज किए गए हैं। जबकि देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या एक दिन पहले के 27,212 मामलों से घटकर 25,178 हो गई है।

कोरोना के 25,178 हैं एक्टिव केस
भारत में वर्तमान में कोरोना के कुल 25,178 मामले हैं। इन सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.06 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि कहा कि राष्ट्रीय कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,14,599 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत थी।

220 करोड़ टीके लगाए गए

कोरोना मामले की कुल संख्या 4.49 करोड़ यानी 4,49,71,469 दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का मात्र 0.06 प्रतिशत रह गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य विभाग सतर्क

अगर हम बीते हफ्ते के सक्रिय मामलों पर एक नजर डालें, तो इससे पता लगता है हमारा स्वास्थ्य विभाग सतर्कता से काम कर रहा है। जहां एक ओर केस बढ़ने की खबरें आने से लोगों में डर पैदा होने लगा था। वहीं, स्वास्थ्य विभाग महामारी पर काबू करने में लग गया था। लोगों और स्वास्थ्य महकमे की जागरूकता ही है कि कोरोना महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या में कमी लगातार कमी आ रही है।

एक नजर पिछले हफ्ते आई सक्रिय मामलों में गिरावट पर-

सोमवार 47,246
मंगलवार 44,175
बुधवार 40,177
गुरुवार 36,244
शुक्रवार 33,232
शनिवार 30,041
रविवार 27,212

क्या है एक्टिव और रिकवरी रेट

बता दें, एक्टिव केस 0.06% पहुंच गए हैं. रिकवरी रेट 98.76%. वहीं डेली संक्रमण दर 2.49% है, वीकली संक्रमण दर 2.17% पहुंच गई है.(Corona cases in India) अब तक कुल मिलाकर देश में 4,44,14,599 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटे के अंदर 73,760 लोगों के टेस्ट किए जा जुके हैं. (Corona Vaccine dose) स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 92.77 करोड़ लोगों के सेम्पल टेस्ट हुए हैं.

Covid-19 के बड़े ही कॉमन हैं लक्ष्ण

बुखार
ड्राई कफ
थकान
स्वाद और सुगंध न आना
नाक बंद
आंख आना (लाल हो जाना)
गला खराब होना
सर दर्द
मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द