Home खेल ‘बाबर आजम डॉन ब्रैडमैन से कम नहीं हैं,’ पूर्व PCB चीफ रमीज...

‘बाबर आजम डॉन ब्रैडमैन से कम नहीं हैं,’ पूर्व PCB चीफ रमीज राजा ने कप्तान की तारीफ में पढ़े कसीदे

2

पाकिस्तान
 पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने पाक टीम के कप्तान बाबर आजम की तारीफ में कुछ ज्यादा की कसीदे पढ़ दिए हैं। उन्होंने बाबर आजम को क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी बताते हुए उनकी तुलना ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन से कर दी है। शुक्रवार को चौथे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर के शतक के बाद राजा ने कप्तान की जमकर तारीफ की है। दरअसल, बाबर की 107 रनों की अतिशी पारी ने पाकिस्तान को 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 334 के विशाल स्कोर पर पहुंचाने में मदद की। यह कीवियों के लिए बहुत अधिक साबित हुआ, क्योंकि पाक टीम ने उन्हें सिर्फ 232 पर समेट दिया गया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम वनडे रैंकिंग में अब टॉप पर है।

बाबर आजम डॉन ब्रैडमैन से कम नहीं हैं- राजा बाबर आजम की तूफानी पारी पर रमीज राजा ने कहा कि, 'बाबर आजम डॉन ब्रैडमैन से कम नहीं हैं। व्हाइट-बॉल क्रिकेट में वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन गए हैं। मैंने इतने जोखिम भरे प्रारूप में किसी खिलाड़ी से इतनी निरंतरता कभी नहीं देखी। रमीज राजा ने आगे कहा कि, 'बाबर आजम की सफलता का आधार उनकी तकनीक और स्वभाव है। उनको कोई तकनीकी समस्या नहीं है, चाहे वह घास की पिच हो या कराची जैसी पिच, जहां आमतौर पर गेंदबाज संघर्ष करते हैं।'