Home राज्यों से दिल्ली-एनसीआर में जमकर होगी बारिश, जानिए IMD का ताजा अपडेट

दिल्ली-एनसीआर में जमकर होगी बारिश, जानिए IMD का ताजा अपडेट

2

नई दिल्ली
मौसम के उलटफेर के बीच साइक्लोन 'मोचा' की आहट ने लोगों को तंग कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली में शनिवार को धूप निकलने की वजह से फिर से पारा चढ़ा था लेकिन रविवार को फिर से यहां पर बारिश हुई, जिससे राजधानी फिर से कूल-कूल हो गई है तो वहीं दूसरी ओर आज भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार हैं।

ये हफ्ता भी भीगा-भीगा ही रहेगा
आईएमडी ने कहा है कि पिछले हफ्ते की तरह ये हफ्ता भी भीगा-भीगा ही रहेगा और लोगों को हीटवेव और चिलचिलाती गर्मी से निजात मिली रहेगी। आज सुबह से दिल्ली और आस-पास इलाकों में बादल छाए हुए हैं। लगातार बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में कमी आई है तो वहीं आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रह सकता है। लगातार बारिश होने से दिल्ली की आबोहवा में सुधार हो रहा है और यहां पर प्रदूषण कम हुआ है।