Home देश कम नंबर पर प्रमोट हुए 68 जजों के खिलाफ SC में सुनवाई...

कम नंबर पर प्रमोट हुए 68 जजों के खिलाफ SC में सुनवाई आज

7

नई दिल्ली

गुजरात में कुछ जजों को कम नंबर मिलने के बाद भी प्रमोशन मिलने का आरोप लगाया गया है। राहुल गांधी को मानहानि मामले में सजा सुनाने वाले जज हरीश वर्मा के प्रमोशन को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई हो रही है। सूरत कोर्ट के जज हरीश वर्मा समेत 68 जजों के प्रमोशन को चुनौती दी गई है। दरअसल, 65% कोटा नियम के आधार पर इन जजों का प्रमोशन हुआ है, जिसे सीनियर सिविल जज कैडर के दो अधिकारियों ने चुनौती दी है। मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एम आर शाह करेंगे। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया है कि कई ऐसे जज हैं, जिन्होंने प्रमोशन के लिए हुई परीक्षा में ज्यादा अंक हासिल किए हैं। फिर भी उनका सेलेक्शन नहीं हुआ। बल्कि उनसे कम अंक हासिल करने वाले कैंडिडेट को प्रमोट कर दिया गया। प्रमोशन पाने वाले जजों को नए स्थान पर तैनाती मिली है।

सभी जज गुजरात ज्यूडिशियल अकादमी में ले रहे ट्रेनिंग
जिन जजों के ख् िालाफ सुनवाई हो रही है, वे सभी फिलहाल गुजरात ज्यूडिशयल अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसी बीच उनके प्रोमोशन के खिलाफ सीनियर सिविल जज कैडर के ज्यूडिशियल आॅफिसर रवि कुमार मेहता और सचिन मेहता ने चुनौती दे दी। इन्होंने याचिका में गुजरात हाईकोर्ट की तरफ से 10 मार्च को जारी की गई प्रमोशन लिस्ट को रद्द करने की मांग की है। इसके अलावा गुजरात सरकार की तरफ जारी किए गए नियुक्तियों को कैंसिल करने की मांग की है।