नई दिल्ली
शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी है। सेंसेक्स 590 अंकों की उछाल के साथ 61644 के स्तर पर है। एक समय यह 61722 के स्तर पर था। दूसरी ओर निफ्टी भी 161 अंकों की उछाल के साथ 18230 के स्तर है। एक समय यह 18252 पर था। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक 1.47 फीसद ऊपर है। फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो में भी जबरदस्त तेजी है। प्राइवेट बैंक तो 1.82 और रियल्टी 1.98 फीसद ऊपर ट्रेड कर रहा है। बता दें घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मजबूती के साथ खुलk। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 111 अंकों की बढ़त के साथ 61166 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 18120 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी को छोड़ सभी शेयर में गिरावट नजर आ रही है। , अडानी पोर्ट्स, एसीसी, अडानी ग्रीन, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी गैस, अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी टोटल गैस लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 141 अंकों की तेजी के साथ 18183 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में इंडसइंड बैंक, हीरो मोटो, ब्रिटानिया, नेस्ले इंडिया और बजाज ऑटो जैसे शेयर थे तो टॉप लूजर में कोल इंडिया, अडानी एंटरप्राइजे, सनफार्मा, बीपीसीएल और एल एंड टी।