नई दिल्ली
आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले के बाद आखिरकार डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स अपने नाम के आगे से आईपीएल 2023 की सबसे फिसड्डी टीम का टैग हटाने में कामयाब रही। दरअसल, टूर्नामेंट की शुरुआत से ही टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था जिस वजह से डीसी प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे बनी हुई थी। मगर धीरे-धीरे इस टीम ने लय पकड़ी और सीजन-16 में 10 मुकाबले खेलने के बाद पहली बार टीम 10वें पायदान से आगे बढ़ी। शनिवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर दिल्ली की टीम के 8 अंक हो गए हैं और वह 9वें पायदान पर पहुंच गई है। डीसी की जीत से सनराइजर्स हैदराबाद को नुकसान हुआ है और वह अब सबसे नीचे 10वें पायदान पर हैं।
आरसीबी पर इस जीत के साथ डेविड वॉर्नर की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। दरअसल, यह टीम हर मैच जीतने के बाद इस सीजन अधिकतम 16 अंक तक ही पहुंच सकती है जो उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रख सकता है। अगर यहां से उन्हें एक हार का सामना करना पड़ता है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। ऐसा ही कुछ हाल सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का भी है। वहीं बात अन्य टीमों की करें तो शनिवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के बाद ये दोनों टीमें प्वाइंट्स टेबल में क्रमश: 6ठें और 5वें पायदान पर बनी हुई है। दोनों टीमों के पास मैच जीतकर टॉप-4 में जगह बनाने का मौका था, मगर वह चूक गए। सीएसके ने मुंबई पर जीत दर्ज कर टॉप-2 में अपनी जगह बनाई। धोनी ब्रिगेड के नाम अब 11 मैचों में 13 अंक है। प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर गत चैंपियन गुजरात टाइटंस 14 अंकों के साथ विराजमान है। यह टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बेहद नजदीक है।
कैसा रहा डीसी बनाम आरसीबी मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। निर्धारित 20 ओवर में आरसीबी बोर्ड पर 181 रन लगाने में कामयाब रही थी। कोहली ने इस दौरान आईपीएल में 7000 रनों का आंकड़ा छूते हुए 55 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा महिपाल लोमरोर ने भी अर्धशतक जड़ा था। 182 रनों के इस लक्ष्य को दिल्ली ने 20 गेंदें शेष रहते हासिल किया। डीसी की ओर से फिल सॉल्ट ने 87 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्हें इस पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।