Home राज्यों से राजस्थान-ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टमेंट एंड प्रमोशन ने नोडल अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण, ग्लोबल...

राजस्थान-ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टमेंट एंड प्रमोशन ने नोडल अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण, ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के एमओयू की जांचेंगे प्रगति

11

जयपुर।

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट— 2024 के दौरान हस्ताक्षरित एमओयू के कार्यान्वयन को सुचारू रूप से सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से नोडल एजेंसी ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टमेंट एंड प्रमोशन (बीआईपी) ने बुधवार को  प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। इस सत्र में विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें एमओयू कार्यान्वयन पोर्टल राजनिवेश को सुचारू रूप से संचालित करने, प्रस्तावित परियोजनाओं की प्रगति पर कुशलतापूर्वक नज़र रखने और अन्य विभागों के अवलोकन के लिए पोर्टल पर इसे अपडेट करने पर प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में स्वास्थ्य, खनन, पर्यटन, रीको, जयपुर विकास प्राधिकरण , शहरी विकास एवं आवास, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  आदि  विभागों व एजेन्सियों के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र में  बीआईपी के अतिरिक्त आयुक्त श्री सौरभ स्वामी ने कहा कि  मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के तहत सभी विभागों को एमओयू को तेजी से संसाधित करने, निवेशकों के साथ एक स्वस्थ संवाद स्थापित करने और पोर्टल पर एमओयू की प्रगति के विवरण को अपडेट करने का निर्देश दिया गया है। नोडल अधिकारियों को एक निवेश प्रस्ताव के संपूर्ण जीवन चक्र ढांचे पर प्रशिक्षित किया गया। पोर्टल पर रियल टाइम अपडेट से न केवल कई विभागों को परियोजना की वर्तमान स्थिति जानने में मदद मिलेगी, अपितु निवेशकों को उनकी प्रस्तावित परियोजनाओं की प्रगति पर नज़र रखने की भी अनुमति मिलेगी। प्रशिक्षण के दौरान स्क्रीनशॉट की मदद से अधिकारियों को एसओपी  को विधिवत समझाया गया। कुछ  अधिकारियों ने आॅनलाइन भी प्रशिक्षण में  भाग लिया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  ने गत 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट— 2024 का उद्घाटन किया था। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस समिट के दौरान 35 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए गए। इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान श्री शर्मा ने यह भी घोषणा की थी कि सरकार एमओयू  को चालू परियोजनाओं में बदलने के लिए समर्पित प्रयास करेगी और अगले 12 महीनों में हस्ताक्षरित एमओयू  पर हुई प्रगति की सार्वजनिक घोषणा करेगी।