Home मध्यप्रदेश राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग 17 जनवरी को करेगा जनसुनवाई

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग 17 जनवरी को करेगा जनसुनवाई

8

भोपाल

मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग समूह के लिये 17 जनवरी को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की जनसुनवाई आयोजित की गई है। संबंधित समुदायों के प्रतिनिधि या व्यक्ति अपना पक्ष रखने के लिये 2-बी राजीव गांधी भवन, 35 श्यामला हिल्स, भोपाल स्थित कार्यालय में दोपहर 12 बजे उपस्थित हो सकते हैं। मध्यप्रदेश के लिये दमामी, फूलमाली (फूलमारी), कलार (जायसवाल), लोढ़ा (तंवर) और कुड़मी वर्ग के संगठन, प्रतिनिधि और व्यक्ति जनसुनवाई में अपना पक्ष रखने के लिये आ सकते हैं।