भोपाल
मध्यप्रदेश में फिलहाल बारिश का दौर जारी रहने वाला है। चार मौसम प्रणाली सक्रिय होने के कारण वातावरण में नमी देखी जा रही है। इसके साथ ही रुक रुक कर बारिश का दौर जारी रहने वाला है। सागर, जबलपुर, मंडला सहित मलाजखंड, उज्जैन, पचमढ़ी और छिंदवाड़ा में बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही यह बारिश की गतिविधि फिलहाल जारी रहने वाली है। सामान्य बारिश से 11.3 मिली मीटर से 4 गुना ज्यादा हो रही है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 14 मार्च से अप्रैल महीने में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। चक्रवात और ट्रफ रेखाएं भी गुजर रही है। जिसके कारण फिलहाल बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा।
मध्य प्रदेश में 3 मौसम प्रणाली सक्रिय है। जिसके कारण बारिश का सिलसिला जारी है। आज नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा 21 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 1 मार्च से प्री मानसून की एक्टिविटी शुरू हो गई है। 31 मई तक यह एक्टिविटी जारी रहने वाली है। जून में इस बार मानसून की एंट्री बताई जा रही है। फिलहाल अप्रैल में सामान्य से 11.3 मिलीमीटर बारिश अधिक रिकॉर्ड की गई है। सभी जिलों में बारिश का दौर जारी रहने वाला है।
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
जिन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उसमें भोपाल में सामान्य से 108 मिली मीटर अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा छिंदवाड़ा, सतना, उज्जैन, पचमढ़ी, इंदौर, धार, सागर, जबलपुर, मंडला में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। सीहोर में 1364% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं बुरहानपुर, अनूपपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल और अशोकनगर में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
अप्रैल महीने में सामान्य से अधिक बारिश हुई रिकॉर्ड
प्रदेश में मार्च 8 अप्रैल महीने में श्योपुर, रीवा, दतिया, झाबुआ, विदिशा सहित खरगोन, हरदा, देवास और धार में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
मध्य प्रदेश के जिन जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया गया। उसमें जबलपुर संभाग के अलावा सागर, रीवा, शहडोल में नर्मदा पुरम, भोपाल संभाग शामिल है। इन क्षेत्रों में आंधी सहित भारी बारिश, गरज चमक का पूर्वानुमान जताया गया है। रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदा पुरम, ग्वालियर चंबल, भोपाल सहित इंदौर, शाजापुर, आगर, डिंडोरी, कटनी, बालाघाट, जबलपुर में आंधी चलने के साथ ही भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इंदौर सहित ग्वालियर, चंबल, उज्जैन संभाग में भी मौसम बदला बदला रहेगा।
मौसम प्रणाली सक्रिय
मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक वर्तमान में राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है।
वही चक्रवात को लेकर बिहार तक एक रेखा बढ़ रही है। जिसके कारण मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित बिहार झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश देखी जा सकती हैं।
वही एक रेखा ट्रफ के रूप में पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर पर तैयार हुई है।
वहीं दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश से मराठवाड़ा तक एक तमिलनाडु से होते हुए देखा गुजर रही है। द्रोणिका बनने की वजह से दक्षिणी राज्य में भी बारिश का कहर जारी रहने वाला है।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश में हवाओं का रुख भी दक्षिणी है जिसके कारण लगातार नमी देखी जा रही है।