Home राज्यों से राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिले स्मृति चिन्हों की जयपुर में हुई निलामी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिले स्मृति चिन्हों की जयपुर में हुई निलामी

91

 

जयपुर – राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिले स्मृति चिन्हों की जयपुर के महावीर स्कूल में निलामी हुई। इस नीलामी से प्राप्त डेढ़ करोड़ रूपए की राशि को शहीदों के परिवारों को सहायता के रूप में दिया जाएगा। अगले कुछ दिनों में यह राशि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए राजस्थानियों के परिवारों को सहायता के रूप में दी जाएगी। इस मौके पर गहलोत ने कहा कि पहले जब कारगिल युद्ध हुआ तब भी मैं सीएम था तो अपने स्मृति चिन्हों की निलामी कराई थी और उसमें मिली राशि को 50 प्रदेश के 50 शहीदों के परिवारों को सहायता के रूप में दी गई थी। उन्होंने कहा कि स्मृति चिन्हों की निलामी तो एक उदाहरण है। लोगों को शहीदों के परिजनों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर प्रदेशभर से आए लोगों ने मुख्यमंत्री को ड्राफ्ट और चेक भेंट किए। इस मौक पर कार्यक्रम के आयोजक राजीव अरोड़ा ने भी विचार व्यक्ति किए