जन्मदिवस पर राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी का दिखा अनोखा अंदाज..
पारम्परिक की वेशभूषा में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर मजदूरों के साथ स्वयं गेती-फावड़ा चलाकर किया श्रमदान..
बड़वानी
बड़वानी जिले के छोटे से ग्राम ठान निवासी आदिवासी नेता भाजपा राज्यसभा सांसद (मध्यप्रदेश) डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने अपना जन्मदिवस 1 मई को ग्राम सिंधी खोदरी , लाल घाटी पहाड़ी पर मजदूरों के साथ गेती-फावड़ा चलाते हुए श्रमदान कर मनाया।
राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि मेरा जन्म एक गरीब किसान परिवार में हुआ और बचपन में मैने स्वयं परिवारजनों के साथ मेहनत मजदूरी की है।
सांसद डॉ. सोलंकी सोमवार को बड़वानी जिले के ग्राम सिंधी खोदरी में पारम्परिक वेशभूषा में पहुँचे । इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत मजदूरी कर रहे श्रमिकों का पुष्पहार एवं गेती-फावड़ा और तगारी भेंट कर श्रमिको का सम्मान किया एवं उनके साथ स्वंय गेती उठाकर श्रमदान किया साथ ही स्वयं मजदूरों को खाना परोसा और उनके साथ जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण किया।