Home छत्तीसगढ़ तीन दिवसीय कार्यशाला में छात्र सीख रहे इंजायटी, स्ट्रेस एवं डिप्रेशन से...

तीन दिवसीय कार्यशाला में छात्र सीख रहे इंजायटी, स्ट्रेस एवं डिप्रेशन से निपटने की रणनीतियां

7

रायपुर

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की मनोविज्ञान अध्ययनशाला द्वारा 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक काउंसलिंग एवं साइकोथेरेपी पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में डॉक्टर प्रोमिला सिंह ( पूर्व विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान अध्ययनशाला,पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय),अनुभवी काउंसलर एवं साइकोथेरेपिस्ट ने काउंसलिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां, सुझाव, सिद्धांत के साथ साथ क्लिनिकल सेटिंग में एनएक्सेटी डिप्रेशन एवं अन्य न्यूटरोटिक मैंटल हैल्थ से जुड़ी समस्यायों में कारगर साइकोथेरेपीज के बारे में भी प्रैक्टिकल और एक्टिविटीज के मध्यम से छात्रों को समझाया।

इस कार्यशाला में मनोविज्ञान अध्ययनरत छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. प्रभावती शुक्ला , डॉक्टर मीता झा, डॉ.रोली तिवारी , डॉ.जीता बेहरा , टिकेश्वर साहू , ममता साहू , पीजीडीआरपी, पीजीसी एवं एमए अंतिम वर्ष के छात्र एवं छात्राएं शामिल थीं।