Home छत्तीसगढ़ किस्टाराम क्षेत्र में सक्रिय 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

किस्टाराम क्षेत्र में सक्रिय 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

4

सुकमा

जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना चिंतागुफा के अंदरूनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैम्पों के स्थापित होने से क्षेत्र में हो रहे विकासात्मक कार्यों से प्रभावित होकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय कुल 4 नक्सलियों गड्डोम रमेश (डीएएमएस सदस्य), उम्र 25 वर्ष, कुरसम भीमा (मिलिशिया सदस्य ) उम्र 25 वर्ष, मड़कम सारा (जनताना सरकार अध्यक्ष साकलेर आरपीसी अन्तर्गत) उम्र 35 वर्ष तथा माड़वी गंगा (मिलिशिया सदस्य) उम्र 27 वर्ष सभी निवासी थाना किस्टाराम क्षेत्र जिला सुकमा के द्वारा नक्सल आपरेशन कार्यालय सुकमा में अति. पुलिस अधीक्षक नक्सल आप्स किरण चव्हाण, डिप्टी कमाण्डेन्ट 212 वाहिनी सीआरपीएफ अजय प्रताप सिंह, एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आप्स कोंटा गिरिजाशंकर साव के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

उक्त नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 208 वाहिनी कोबरा आसूचना शाखा तथा 212 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा एवं उप निरीक्षक भावेश शेंडे थाना प्रभारी किस्टाराम का विशेष प्रयास रहा। सभी उक्त आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय किया जायेगा।