Home छत्तीसगढ़ स्व. बसंत शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर हुआ सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ का...

स्व. बसंत शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर हुआ सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन

4

बिलासपुर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष, शिक्षाविद, युवाहृदय सम्राट, अप्रतिम जननायक व लोक सेवक, डी.एल.एस. महाविद्यालय के संस्थापक बसंत शर्मा जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर डी.एल.एस. महाविद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि समारोह व संगीतमय सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया।उल्लेखनीय है कि कोरोना योद्धा बसन्त शर्मा जी विगत 25 अप्रैल 2021 को हमारे बीच स्थूल शरीर में नहीं रहे थे। उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बसन्त शर्मा जी की अष्टधातु से निर्मित आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया था। इस वर्ष द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का प्रारम्भ बसंत शर्माजी की प्रतिमा पर उनके अग्रज संजय शर्मा जी, डॉ विनय पाठक, नथमल शर्मा,अनिल तिवारी, डॉ प्रदीप शुक्ला, ज्योति शर्मा, परिवार के सदस्यों द्वारा, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रंजना चतुर्वेदी व समस्त स्टाफ द्वारा माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पण से हुआ। अंचल की सुविख्यात सुन्दरकाण्ड गायिका श्रीमती प्रभा मिश्रा व उनकी टीम द्वारा किए गए सामूहिक सुन्दरकाण्ड के पाठ में उपस्थित लोग रसविभोर हो भक्ति-गंगा का अवगाहन करते रहे। महाविद्यालय परिवार ने बसन्त शर्मा जी के शिक्षा के प्रति समर्पण व उनके योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प किया। सुन्दरकाण्ड पाठ से पूर्व सुन्दरकाण्ड-पुस्तिका का वितरण व समापन पर प्रसाद-वितरण सम्पन्न हुआ! इस अवसर पर अभय नारायण राय, उमेश गौरहा अनिल तिवारी, डॉ प्रदीप शुक्ला, प्रतिभा जे. मिश्रा, अशोक जायसवाल, प्रवीण कुमार, भूपेन्द्र गौरहा, राघवेन्द्र दुबे, डी.आर. जाधव, आर. के. पाण्डेय, निशांत बेहार, संजीव शर्मा, प्रशांत शर्मा, विनय शर्मा, अपूर्वा तिवारी, रमेश तिवारी, आर. वी. शुक्ला, डॉ. के. के. भण्डारी, श्रीमती निशा बंसत शर्मा, सतीश शर्मा, पार्थ शर्मा, विनोद शर्मा, अनन्त शर्मा, उमेश जाधव, राकेश दीक्षित, डॉ प्रताप पाण्डेय, सुनीता द्विवेदी, डॉ. गीता तिवारी, डॉ स्वाति शर्मा, संजय दुबे, डॉ. श्रमा त्रिपाठी, डॉ. नेहा बेहार, नाजनीन खान, संस्कृति शास्त्री, वन्दना तिवारी, अपर्णा दुबे, रीमा दत्ता, संगीता बंजारे, डॉ. प्रीति मिश्रा, अर्चना तिवारी, मुक्ता कुमारी, अर्चना पाण्डेय, रसिका लोणकर, सारिका श्रीवास्तव, पूजा यादव, डॉ. अनीता बघेल, लक्की मिश्रा, अंकिता पाण्डेय, मिठु अधिकारी, आकांक्षा शर्मा, काजल गुप्ता, निधि गुप्ता, मिनी गुप्ता, खुशबू केशरवानी, चैतन्या जाधव, साक्षी श्रीवास, सुमित दुबे, डॉकृष्ण कुमार वर्मा, अंकित दुबे, अंकिता पाण्डेय, पालेश्वर, अविनाश निर्मलकर, मुकेश देवांगन, राजेश सिंह, राकेश शर्मा, नितिश शर्मा, महेश जांगड़े, धरमपाल पोर्ते, हितेश जायसवाल, सत्येन्द्र कैवर्त्य, आशुतोष साहू, इन्द्रकुमार, पुरूषोत्तम, संजय, राघव आदि उपस्थित रहे।