कानपुर
यूपी नगर निकाय चुनाव में कानपुर के अंदर बहुजन समाज पार्टी की स्थिति काफी खराब हो गई है। यहां बसपा के हाथी पर कोई दांव लगाने वाला नहीं मिल रहा हैं। कानपुर नगर निगम में 110 वार्ड है। इन वार्डों में पार्टी को प्रत्याशी ढूंढने से भी नहीं मिल रहे हैं।
कानपुर में संगठन की ऐसी हालत देखकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती काफी खफा है और उन्होंने चुनाव के बीच मुख्य जोन इंचार्ज मुनकाद अली को हटाया हटा दिया है। मायावती ने अब मुनकाद अली की जगह समशुद्दीन को पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा दावा किया जा रहा है कि बीएसपी कानपुर में 110 वार्डों में से सिर्फ 70 वार्डों पर ही अपने प्रत्याशी उतार सकी है। 40 वार्डों में तलाशने के बाद भी बसपा को प्रत्याशी नहीं मिल सके। यदि निकाय चुनाव 2017 की बात की जाए तो बीएसपी की स्थिति काफी अच्छी थी।