Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दंतेवाड़ा पहुंचकर शहीद जवानों के पार्थिव शरीर...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दंतेवाड़ा पहुंचकर शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को दिया कांधा

11

दंतेवाड़ा
नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 10 DRG जवानों को कारली के पुलिस ग्राउंड में अंतिम सलामी दी गई. इस दौरान मौजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया. इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.

बुधवार को घटना के बाद घटनास्थल से जवानों के शवों को जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया और उसके बाद आज जवानों के शव सम्मान पूर्वक पुलिस लाइन कारली लाए गए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.

उन्होंने कहा कि पहले एक समय था, जब जवान अंधेरों में नहीं जा पाते थे, अंदरूनी इलाकों में नहीं जा पाते थे. लेकिन अब जवान अंदरूनी इलाकों में जाकर मुकाबला कर रहे हैं. घटनाओं में पहले की तुलना में कमी आई है, इस तरह की घटनाओं से जवानों के हौसले बुलंद होते हैं. परिवर्तन आया है, यदि वे (नक्सलियों) मुख्यधारा में जुड़ना चाहते है तो उनका स्वागत है, नहीं तो गिरफ्तारी और आर-पार की लड़ाई में हमारे जवान पीछे नही हटेंगे.

बता दें कि बुधवार को अरनपुर समेली के बीच माडेंनदा गांव में नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें निजी वाहन में सवार होकर जा रहे 10 डीआरजी के जवान शहीद हो गए, साथ ही निजी वाहन के चालक की भी मृत्यु हो गई थी.

रोड से तकरीबन 150 मीटर दूर जमीन खोद कर नक्सलियों ने वायर बिछा रखी थी. गांव के बच्चे आमा तिहार के लिए सभी वाहनों को रोक कर लोगों से उपहार के रूप में चंदा लेते है. जब जवानों से भरी गाड़ी यहां से गुजर रही थी, उस वक्त बचों ने गाड़ी को रोका जब गाड़ी की रफ्तार कम हुई तभी पेड़ पर बैठे नक्सलियों ने आईडी को कमान दिया और ब्लास्ट कर दिया.

यह रोड तकरीबन 10 साल पहले बनी थी. इस लिहाज से यह आईडी 10 साल पहले प्लांट किया गया था. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. 100 मीटर में गाड़ी के इंजन 30 मीटर में गाड़ी का पार्ट्स पड़ा था.

 

भूपेश बघेल ने कहा, हमारे जवान, नक्सलियों को जंगल में घेरकर मारते हैं और उन्हें गिरफ्तार भी करते हैं। नक्सलियों को अब और ज्यादा नुकसान होगा। उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। कल भी एक नक्सली को पकड़ा गया है। लगातार नक्सलियों का दायरा घटता जा रहा है।

भूपेश बघेल ने शहीद जवानों के परिजनों से पुलिस लाइन कार्ली में मुलाकात करके पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। परिजनों को मुख्यमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है। पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जवानों को श्रद्धांजलि देने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, दंतेवाड़ा विधायक, देवती कर्मा समेत दंतेवाड़ा कलेक्टर, आईजी, एसपी से लेकर तमाम पदाधिकारी पहुंचे हैं। इससे पहले शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। शहीदों को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण यहां पहुंचे हुए थे।

दंतेवाड़ा के शहीद जवानों के पार्थिव शरीरों को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया। शहीदों को अंतिम विदाई के लिए सुबह से उनके गांवों में ला का तांता लगा था। मुख्यमंत्री के साथ सांसद, विधायक, पूर्व विधायक तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी शहीद जवानों की अर्थी को कंधा दिया है। मुख्यमंत्री ने सभी शहीदों के पीड़ित परिजनों से कहा है, हम सब इस घोर शोक की घड़ी में आपके साथ हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अनरपुर की घटना निंदनीय है। नक्सलियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई अब अंतिम चरण में है और योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा।