Home मनोरंजन रूसो ने कहा- आने वाले दो साल में AI से ही बनने...

रूसो ने कहा- आने वाले दो साल में AI से ही बनने लगेंगी फिल्‍में, लिखी जाएगी स्‍क्र‍िप्‍ट

6

हॉलीवुड

इन दिनों हर तरफ आर्टिफिश‍ियल इंटेलिजेंस यानी AI की चर्चा है। चैट जीपीटी से लेकर AI वीडियोज और फोटोज हर तरफ नजर आ रहे हैं। ऐसे कल को क्‍या फिल्‍मों की कहानी भी AI से ही लिखी जाएंगी? 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' और 'Avengers: Endgame' जैसी फिल्‍मों के डायरेक्‍टर रूसो ब्रदर्स का मानना है कि आने वाले समय में कुछ भी संभव है। रूसो ब्रदर्स के Joe Russo ने हाल ही AI के बढ़ते चलन पर बात की। उनका मानना है कि यह फिल्‍मेकिंग की दुनिया में भविष्‍य में बहुत महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। रूसो ने यह भी कहा कि उनको ऐसा लगता है कि अगले दो साल में फिल्‍मों में राइटर, इंजीनियर और स्‍टोरीटेलिंग जैसे काम आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस वाले टूल्‍स ही करेंगे। ये टूल्‍स फिल्‍में बनाएंगे और कहानियां भी लिखेंगे।

साल 2014 में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स से जुड़ने वाले रूसो ब्रदर्स की फिल्‍म 'द ग्रे मैन' पिछले दिनों नेटफ्ल‍िक्‍स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म में 'कैप्‍टन अमेरिका' यानी क्रिस इवान्‍स के साथ साउथ के सुपरस्‍टार धनुष भी नजर आए थे। Russo Brothers अब इस फिल्‍म के सीक्‍वल की तैयारी कर रहे हैं। बीते दिनों सेंट एंड्रयूज, स्कॉटलैंड में सैंड्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जो रूसो ने बीते 100-150 साल में दुनियाभर में बदलती टेक्‍नोलॉजी पर बात की। उन्‍होंने कहा कि आज की 'जेन जी' के लिए नई तकनीक बहुत मायने रखती है। संभावना यही है कि आगे दो साल में AI का उपयोग फिल्मों में भी बढ़-चढ़कर होगा। हो सकता है कि 'इंजीनियरिंग स्टोरीटेलिंग' के लिए भी इसका इस्‍तेमाल हो।

'AI टेक्‍नोलॉजी मुझे और मर्लिन मुनरो को लेकर भी बना देगी फिल्‍म'
AI के जरिए हर तरह की चीज क्रिएट की जा सकती है। फिल्‍मों में टेक्‍नोलॉजी समय के साथ खूब बदली है। आज भीड़ दिखाने से लेकर एक्‍शन सीन्‍स में हर तरफ VFX का इस्‍तेमाल हो रहा है। जो रूसो इसी संभावनाओं को देखते हुए कहते हैं कि अगर वह आगे मर्लिन मुनरो के साथ अपनी कोई फिल्‍म चाहें तो वह भी संभव है। रूसो कहते हैं, 'अरे, मुझे मेरे फोटोरियल अवतार और मर्लिन मुनरो के फोटोरियल अवतार वाली फिल्म चाहिए। मैं चाहता हूं कि यह एक रोमांटिक-कॉमेडी हो।'

'आपके एक कमांड पर AI फिल्‍म में आप कर रहे होंगे एक्‍ट‍िंग'
जो रूसो कहते हैं कि आज AI के जरिए आपकी आवाज की हूबहू नकल के साथ डायलॉग्‍स और बहुत ही अच्‍छी कहानी भी तैयार हो सकती है। वो कहते हैं, 'यह आपकी आवाज की नकल करता है। देखते ही देखते अचानक आपके सामने एक रोम-कॉम फिल्‍म भी बन जाती है, जिसमें आप एक्‍ट‍िंग कर रहे है और यह 90 मिनट लंबा है। आप जैसे चाहें अपनी कहानी को अपने लिए क्यूरेट कर सकते हैं।'

28 अप्रैल को रिलीज होगी 'सिटाडेल'
रूसो ब्रदर्स के प्रोडक्‍शन हाउस की वेब सीरीज 'स‍िटाडेल' इसी महीने 28 अप्रैल को 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर रिलीज हो रही है। इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा के साथ रिचर्ड मैडन लीड रोल में है। बीते दिनों रूसो ब्रदर्स ने यह भी कहा था कि अभी फिलहाल वह मार्वल स्‍टूडियोज के साथ किसी प्रोजेक्‍ट पर काम नहीं कर रहे हैं।