नई दिल्ली
विवो ने भारत में आज अपनी नई X90 सीरिज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरिज की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है. दोनों फोन्स के रियर पर 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. दोनों में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट और 120W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है.
वीवो ने X80 सीरीज का सक्सेसर पेश कर दिया है। कंपनी ने भारत में X90 सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने Vivo X90 और Vivo X90 Pro को लॉन्च कर दिया है। Vivo X90 सीरीज खासतौर से कैमरा पर फोकस करती है। Vivo X90 Pro में 1-inch Sony IMX989 कैमरा सेंसर दिया गया है जो यूजर्स को DSLR जैसी पिक्चर्स क्लिक करने में मदद करेगा। कैमरा के अलावा, कंपनी ने इसमें भारत का पहला मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी है।
Vivo X90 Pro, Vivo X90: कीमत और उपलब्धता
Vivo X90 Pro के 12GB/256GB वेरिएंट को 84,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, X90 के 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। 12GB/256GB वेरिएंट को 63,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन्स खरीद के लिए 5 मई 2023 से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। खरीदार आज से ही इन स्मार्टफोन्स को प्री-बुक कर सकते हैं और साथ ही SBI, ICICI, HDFC और IDFC बैंक्स पर 10 प्रतिशत तक के कैशबैक का लाभ उठाया जा सकता है।
Vivo X90 Pro, Vivo X90: स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: Vivo X90 में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले HDR10+ टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। X90 Pro में 2K रिजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। इसमें 452 PPI, 2160Hz PWM, HDR10+ और 300Hz टच सैंपलिंग रेट भी दिया गया है। प्रोसेसर: दोनों फोन्स में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट दिया गया है। X90 सीरीज में 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है।
कैमरा: इस फोन के कैमरा इनकी सबसे बड़ी खासियत हैं। Vivo X90 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP IMX866 प्राइमरी सेंसर के साथ f/1.75 अपर्चर, OIS, EIS और LED flash मौजूद है। साथ में 12MP पोट्रे्ट सेंसर-2x ऑप्टिकल जूम और 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में 32MP स्नैपर दिया गया है। X90 Pro में 50MP पोर्ट्रेट सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम, 50MP IMX866 प्राइमरी सेंसर, OIS, EIS, LED फ़्लैश, 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फीज के लिए इसमें 32MP का स्नैपर दिया गया है।
बैटरी: दोनों फोन्स में बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का भी ख्याल रखा गया है। X90 में 4810mAh की बैटरी और X90 Pro में 4870mAh की बैटरी दी गई है। दोनों फोन्स 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।