लंदन
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने विक्टर लिंडेलोफ के विजयी गोल की मदद से ब्राइटन को पेनल्टी शूटआउट में 7-6 से हराकर एफए कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी मैनचेस्टर सिटी से होगा।
मैनचेस्टर यूनाइटेड और ब्राइटन के बीच दूसरा सेमीफाइनल नियमित समय तक गोल रहित रहा जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। यह पहला अवसर होगा जबकि एफए कप के फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी आमने-सामने होंगे। सिटी ने शनिवार को पहले सेमीफाइनल में शेफील्ड यूनाइटेड को 3-0 से हराया था। सिटी के पास यूनाइटेड के 1999 के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। यूनाइटेड ने तब एक ही सत्र में प्रीमियर लीग, चैंपियंस लीग और एफए कप के खिताब जीते थे।