नई दिल्ली
IPL 2023 के ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस इस बार काफी दिलचस्प है। एक तरह विदेशी तो एक तरफ इंडियन खिलाड़ियों को जलवा देखने को मिल रहा है। ऑरेंज कैप यानी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की टॉप 5 लिस्ट में 3 विदेशी खिलाड़ी हैं, जबकि पर्पल कैप यानी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में 4 भारतीय हैं। यहां तक कि आईपीएल के 16वें सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले पांच खिलाड़ियों में से 4 विदेशी खिलाड़ी हैं।
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी आरसीबी के ओपनर फाफ डुप्लेसिस हैं, जिन्होंने 7 पारियों में 405 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवन कॉनवे हैं, जिन्होंने इतने ही मैचों में 314 रन बनाए हैं। लिस्ट में तीसरा नाम दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर डेविड वॉर्नर है, जिन्होंने 285 रन 6 पारियों में बनाए हैं। चौथे नंबर पर विराट कोहली विराजमान हैं, जिन्होंने 7 पारियों में 279 रन बनाए हैं और पांचवें नंबर पर सीएसके के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ हैं। उनके रन 270 हैं।
405 रन – फाफ डुप्लेसिस
314 रन – डेवन कॉनवे
285 रन – डेविड वॉर्नर
279 रन – विराट कोहली
270 रन – रुतुराज गायकवाड़
वहीं, अगर आईपीएल के 16वें सीजन के पर्पल कैप की बात करें तो इस समय ये कैप आरसीबी के पेसर मोहम्मद सिराज के सिर पर सजी हुई है। उन्होंने 13 विकेट 7 मैचों में चटकाए हैं। इतने ही विकेट 7 पारियों में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी मिले हैं। वहीं, 12 विकेट 7 पारियों में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल को मिले हैं। इतनी ही सफलता राशिद खान को भी 7 पारियों में मिली हैं। सीएसके के पेसर तुषार देशपांडे ने 7 मैचों में 12 विकेट अब तक चटकाए हैं।
IPL 2023 पर्पल कैप की फुल लिस्ट के लिए क्लिक करें
13 विकेट – मोहम्मद सिराज
13 विकेट – अर्शदीप सिंह
12 विकेट – युजवेंद्र चहल
12 विकेट – राशिद खान
12 विकेट – तुषार देशपांडे