कर्नाटक
कर्नाटक के अपने दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को गन्ना किसानों एवं युवाओं से बातचीत करेंगे और बाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दोपहर 2 बजे बेलगावी जिले के रामदुर्ग में गन्ना किसानों से बातचीत करेंगे। बाद में वह गडग में ‘युवा संवाद' में हिस्सा लेंगे। गांधी इसके बाद शाम को हावेरी जिले के हंगल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हंगल के पड़ोसी शिग्गांव क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
कांग्रेस नेता इसके बाद हुब्बल्लि जाएंगे, जहां से वह दिल्ली जाने वाले विमान में सवार होंगे। राहुल ने रविवार सुबह कुदाल संगम से कर्नाटक के अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की, जहां उन्होंने बसवेश्वर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बसवान्ना के नाम से भी जाने जाने वाले बसवेश्वर लिंगायत संप्रदाय के संस्थापक थे। वहीं, कुदाल संगम कर्नाटक के प्रभावशाली समुदायों में से एक लिंगायत संप्रदाय का महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है।
राहुल के कर्नाटक दौरे को राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिंगायत समुदाय के लोगों के बीच पार्टी की पहुंच बढ़ाने की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है। इसके बाद वह विजयपुरा गए, जहां उन्होंने रोडशो किया और जनसभा को संबोधित किया।