Home राज्यों से उत्तर प्रदेश उमेशपाल की हत्या से पहले अशरफ से बरेली जेल में मिले थे...

उमेशपाल की हत्या से पहले अशरफ से बरेली जेल में मिले थे असद, गुड्डू, गुलाम, वीडियो में एक साथ दिखे सारे शूटर्स

5

बरेली
 प्रयागराज में उमेशपाल व दो पुलिसकर्मियों के हत्याकांड मामले में नामजद शूटरों का रविवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। प्रसारित वीडियो बरेली जिला जेल का है जिसमें हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक का बेटा असद व सभी शूटर अशरफ से मिलाई के बाद जेल गेट से बाहर निकलते दिख रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि 12 फरवरी का यह वीडियो बरेली एसआइटी के हाथ लग चुका है। अवैध मुलाकात की पुष्टि हो चुकी, लेकिन बिथरी चैनपुर थाने में लिखी प्राथमिकी में आरोपितों का नाम नहीं खोला गया।

अशरफ था बरेली की जेल में बंद
दरअसल, माफिया अतीक का भाई अशरफ बरेली जिला जेल में बंद था। उमेशपाल व दो पुलिसकर्मियों के हत्याकांड के बाद बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में माफिया अतीक के भाई अशरफ, उसके साले सद्दाम, गुर्गे लल्ला गद्दी, जेल वार्डन शिवहरि अवस्थी, कैंटीन संचालक दयाराम उर्फ नन्हे, जेल अधिकारी व कर्मचारी एवं अशरफ के अज्ञात षड्यंत्र रचने, रंगदारी, अपराधियों को संरक्षण देने व अन्य धाराओं में प्राथमिकी लिखी गई। लल्ला गद्दी समेत नौ आरोपितों को इस आधार पर जेल भेजा गया कि वह अशरफ के साले सद्दाम के लिए काम करते थे। उसके इशारे में अशरफ को जिला जेल में सुविधाएं पहुंचाते थे। सद्दाम व लल्ला गद्दी के जरिये ही आरोपित 12 फरवरी को बरेली जिला जेल में अवैध रूप से अशरफ से मिले।

वीडियो में दिखे एक साथ सारे शूटर्स
वीडियो में माफिया अतीक का बेटा असद, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, उस्मान व अन्य आरोपित एक साथ निकलते दिख रहे हैं। जेल प्रशासन ने बाकायदा, शूटरों का जेल से निकलते वीडियो भी बरेली पुलिस और प्रयागराज पुलिस को सौंपा। बरेली में लिखे मामले की विवेचना सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह ने शुरू की लेकिन, अब तक उन्होंने जेल में अवैध रूप से मुलाकात कर निकले शूटरों के नाम नहीं बढ़ाए। ऐसे में उनकी कार्रवाई भी सवालों के घेरे में हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवेचक भी सवालों के घेरे में आए। इस पर जवाबदेही से बचने के लिए सीओ ने फोन उठाना बंद कर दिया।