Home मध्यप्रदेश रतलाम से इंदौर जा रही डेमू ट्रेन में लगी आग, दूर तक...

रतलाम से इंदौर जा रही डेमू ट्रेन में लगी आग, दूर तक देखा गया धधकते डिब्बों का धुंआ; सभी यात्री सुरक्षित

6

 रतलाम

मध्य प्रदेश में रतलाम से चलकर इंदौर जाने वाली यात्री ट्रेन में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। ट्रेन में आग लगने के कारण रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि आग लगने के दौरान ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी, जिससे सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतर गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के करीब 1 घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के मुताबिक, रतलाम से कुछ किलोमीटर दूर चलने के बाद प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन के पिछले कोच में अचानक आग लग गई। गार्ड ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। इसके बाद अधिकारियों के फोन घनघनाने शुरू हो गए। आग पर काबू पा लिया गया है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, टेक्निकल और शंटिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं। शंटिंग के माध्यम से जले हुए कोच को अलग कर दिया गया है। ट्रेन को आगे रवाना करने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जांच के बाद ही आग लगने का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

खेमराज मीणा (रेलवे प्यारो इंदौर) ने बताया कि आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने की जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अफसर मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही मेडिकल राहत ट्रेन रवाना हो गई है।