नई दिल्ली
दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में आज सुबह गोली चलने से हड़कंप मच गया है. यहां वकील की ड्रेस में आए एक शख्स ने महिला को गोली मार दी, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. कोर्ट परिसर के अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं और मेटल डिटेक्टर लगे रहते हैं, ऐसे में कैसे कोई बंदूक लेकर घुस गया, उस पर सवालिया निशाना खड़े हो रहे हैं.
चार गोलियां मारी गईं
खबर के मुताबिक, आरोपी वकील के रूप में कोर्ट परिसर में दाखिल हुआ था. जानकारी के मुताबिक, आरोपी द्वारा महिला को चार गोलियां मारी गईं जो उसके पेट तथा अन्य हिस्सों में लगीं. मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ महिला को जीप में लेकर एम्स गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आरोपी की पहचान भी हो गई है जो एक हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. कहा जा रहा है महिला और इस शख्स के बीच पैसों को लेकर पुराना विवाद था.
उसे घायल हालत में इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार, साउथ दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर के अंदर एक महिला को गोली मार दी गई। महिला क हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। उसे एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच कोर्ट में केस चल रहा था। पीड़ित महिला आज केस में गवाही देने कोर्ट आई थी। आरोप है कि तभी वहां वकील की ड्रेस में आकर पति ने लॉयर्स ब्लॉक के पास उस पर फायरिंग कर दी।
महिला का पति एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताया जा रहा है और आरोपी की पहचान कर ली गई है। हालांकि, अभी पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
जांच में जुटी पुलिस
क्या उसके साथ कोई और भी था या वो अकेले आया था, इस पर दिल्ली पुलिस ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन कोर्ट की सुरक्षा को लेकर यहां कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सुबह का वक्त था तो ऐसे कोर्ट परिसर में भारी भीड़ भी थी. हमलावर ने महिला को नजदीक से गोली मारी और फिर फरार भी हो गया.घटना की जांच के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि हमलावर कैसे कोर्ट में दाखिल हुआ. तमाम पीसीआर वैन कोर्ट परिसर में पहुंच चुकी हैं और पुलिस के आला अफसर भी यहां मौजूद हैं.
रोहिणी कोर्ट मे दो बार हो चुकी है ऐसी घटना
एक साल पहले को 22 अप्रैल को रोहिणी कोर्ट में भी इसी तरह की फायरिंग हुई थी. यहां कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के बीच सुरक्षा जांच के दौरान कहासुनी हो गई, जिसके बाद वहां फायरिंग हुई. इस घटना में 2 वकीलों को गोली लग गई थी. इसके अलावा सिंतबर 2021 में भी रोहिणी कोर्ट में गैंगवार हुआ था और गोलीबारी में टिल्लू ताजपुरिया गैंग के दो लोगों ने जितेंद्र मान उर्फ गोगी (गोगी गैंग का सरगना) की जान ले ली थी. हालांकि, पुलिस ने उन दोनों बदमाशों को भी ढेर कर दिया था.