Home छत्तीसगढ़ स्थायी वर्कशॉप में 11 दिव्यांगों को जयपुर पैर वितरित, 2 शहडोल मध्यप्रदेश...

स्थायी वर्कशॉप में 11 दिव्यांगों को जयपुर पैर वितरित, 2 शहडोल मध्यप्रदेश के

3

रायपुर

महावीर इंटरनेशनल त्रिशला द्वारा श्री विनय मित्र मण्डल द्वारा संचालित जयपुर पैर के स्थायी वर्कशॉप में ग्यारह पैर कटे दिव्यांग भाई बहनों को जयपुर पैर लगाकर बिना सहारे चलाकर रवाना किया। मध्यप्रदेश राज्य के शहडोल से पहुंचे दो लोगों को पैर लगाए गए। इस अवसर पर रंजना श्रीश्रीमाल, उर्मिला बरलोटा सुनंदा जैन, एकता जैन, लीला श्रीश्रीमाल साक्षी श्रीश्रीमाल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन इन्दु लोढ़ा ने किया।

इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के जोन चैयरमैन डॉ निरंजन हरितवाल, इंटरनेशनल पूर्व उपाध्यक्ष देवीचंद श्रीश्रीमाल, प्रकाश गोलेछा, श्री विनय मित्र मण्डल के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र कोचर, पूर्व अध्यक्ष खेमराज बैद, दीपचंद कोटडिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। त्रिशला की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीश्रीमाल सचिव शर्मिला मुणोत ने बताया कि संस्था द्वारा स्थापना वर्ष से ही दिव्यांगों को जयपुर पैर वितरण किया जा रहा है अभी तक श्री विनय मित्र मण्डल के सहयोग से 250 जयपुर पैर का वितरण किया गया है। पूर्व अध्यक्ष खेमराज बैद ने बताया कि श्री विनय मित्र मण्डल द्वारा विगत 37 वर्षों से रायपुर में पैर कटे दिव्यांगों को जयपुर पैर नि:शुल्क दिये जाते हैं। आज शहडोल मध्यप्रदेश से दो लोगों को पैर लगाए गए हैं। 500 किलोमीटर के सराउंडिंग एरिया से लोग जयपुर पैर लगवाने आते हैं यहाँ दिव्यांगों के ठहरने व भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था है।