Home राज्यों से राजस्थान-अजमेर में कुआं सहित मकान ढहा, बारिश से हुई तबाही लेकिन जनहानि...

राजस्थान-अजमेर में कुआं सहित मकान ढहा, बारिश से हुई तबाही लेकिन जनहानि नहीं

9

अजमेर.

अजमेर जिले में लगातार हो रही बारिश अब कहर बरपा रही है और जिले के कई इलाकों से मकान, दीवारें दहने की तस्वीरें सामने आ रही है।  जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में बीते दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नाथूथला गांव में एक कुआं व कुएं के समीप बना मकान ढह कर कुएं में गिर गया, जिसका लाइव वीडियो सामने आया है।

कुएं सहित मकान ढहने से मकान में रखा सामान भी कुएं में समा गया, लेकिन समय रहते किसान ने अपना आशियाना छोड़ दिया था, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। अब इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक खेती बाड़ी कर अपना व अपने परिजनों का गुजर बसर करने वाला नाथूथला गांव निवासी लक्ष्मण चीता पुत्र निजाम चीता अपने खेत पर बने आशियाने में परिवार समेत निवास करता है। लक्ष्मण के खेत में स्थित मकान के समीप कुंआ खुदा हुआ है। जिसके आसपास अचानक से दरारें आने लग गई। देखते ही देखते कुआं ढह गया। कुएं को ढहता देख लक्ष्मण चीता परिजनों समेत मकान से बाहर आ गया। इसके थोड़ी देर बाद ढहे कुएं में उसके मकान का एक हिस्सा भर भराकर गिर गया। हादसे मे मकान के साथ मकान में रखा अन्य घरेलू सामान आदि कुंए में समा गया। पीड़ित लक्ष्मण ने बताएगी मकान देने से उनके लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।