Home शिक्षा Android का यह फीचर Apple को देगा टक्कर

Android का यह फीचर Apple को देगा टक्कर

5

नई दिल्ली

अगर आप Android यूजर हैं तो आज हम आपको एक कमाल की ट्रिक बता रहे हैं। एंड्रॉइड यूजर्स बिना ब्लूटूथ, बिना चार्जिंग कॉर्ड के ही डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आपको किसी के साथ फोटो या वीडियो शेयर करनी है तो Nearby Share आपके काफी काम आ सकता है। यह बिल्कुल Apple के Airdrop की तरह ही काम करता है। Nearby Share के जरिए आप किसी भी एंड्रॉइड यूजर को आसानी से फोटो और वीडियो भेज सकते हैं।

कैसे करें Nearby Share का इस्तेमाल:

    सबसे पहले आपको वो फोटो या वीडियो या फिर डॉक्यूमेंट पर जाना है जिसे आप दूसरे व्यक्ति को भेजना चाहते हैं।
    इसके बाद इस फोटो-वीडियो-डॉक्यूमेंट्स को लॉन्ग टैप करें।
    इसके बाद आपको Share पर टैप करना होगा।
    यहां आपको शेयरिंग के लिए कई विकल्प दिए जाएंगे। इनमें से एक Nearby Share होगा।
    इस पर क्लिक करने के बाद एक पॉपअप आएगा जिसमें आपको Turn On पर टैप करना होगा।
    इसके बाद आपकी डिवाइस उस डिवाइस को सर्च करेगी जिसका Nearby Share ऑप्शन ऑन होगा। यानी कि उस व्यक्ति को भी अपने फोन में Nearby Share विकल्प ऑन करना होगा जिसे आप फोटो या वीडियो भेजना चाहते हैं।
    आपकी डिवाइस जब उस दूसरी डिवाइस को सर्च कर लेगी तो आपको उस पर टैप करना होगा।
    फिर जो भी आप सेंड करना चाह रहे हैं वो दूसरी डिवाइस पर सेंड हो जाएगा।

Nearby Share दे रहा Airdrop को टक्कर

एंड्रॉइड का यह फीचर एप्पल के Airdrop फीचर को कड़ी टक्कर देता है। जिस तरह से एप्पल डिवाइसेज में Airdrop के जरिए फाइल्स को शेयर किया जाता है। उसी तरह से दो एंड्रॉइड फोन्स के बीच Nearby Share के जरिए डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। हां, एप्पल के इस फीचर के जरिए आप एप्पल की सभी डिवाइसेज के बीच डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन एंड्रॉइड के इस फीचर के जरिए केवल फोन्स के बीच ही फाइल्स ट्रांसफर की जा सकती हैं। जल्द ही यह फीचर विंडोज में भी दिया जाएगा।