Home छत्तीसगढ़ CG में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में 531 कोरोना...

CG में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में 531 कोरोना मरीज मिले, चार की मौत

7

 रायपुर .

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में तेजी से कोरोना पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में 531 कोरोना मरीज मिले है। जिसमें 6,223 मरीजों की सैंपल जांच की गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दें कि प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 8.53 प्रतिशत है।  प्रदेश में मंगलवार को 6,223 जांच में 531 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं चार की मौत हुई है। रायपुर में सबसे अधिक 84 केस मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2484 हो गई है। कोरोना से मरने वालों में रायपुर, महासमुंद, सरगुजा और कांकेर के शामिल हैं।

इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संक्रमित

इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस व ग्रीन पार्क कालोनी निवासी प्रीतिकर दिवाकर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिकर दिवाकर मूलत: बिलासपुर के रहने वाले हैं और वे छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जस्टिस भी रहे हैं। उनका निवास यहां ग्रीन पार्क कालोनी में है। वहीं, जस्टिस दिवाकर की कोरोना जांच गुरुग्राम स्थित पैथोलाजी लैब में हुई थी। उनका सैंपल 16 अप्रैल को लिया गया था। जबकि रिपोर्ट मंगलवार को आई।

मंत्री ने किया स्वास्थ्य विभाग को किया अलर्ट, कहा- रोजाना 10 हजार टेस्ट हों

देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए जांच, इलाज, बचाव और नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच में तेजी लाते हुए रोजाना 10 हजार टेस्ट करने को भी कहा है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को सिविल लाइन स्थित निवास कार्यालय में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना से हुई मौतों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों में इसकी पुष्टि के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच आरटीपीसीआर टेस्ट के माध्यम से कराए जाने के साथ ही मेडिकल उपकरणों, आक्सीजन किट, वैक्सीन, दवाएं, कन्जुमेबल्स आदि की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।