Home राज्यों से राजस्थान-जयपुर में सुबह से हो रही झमाझम बारिश, रेगिस्तान तरबतर और ऑरेंज...

राजस्थान-जयपुर में सुबह से हो रही झमाझम बारिश, रेगिस्तान तरबतर और ऑरेंज अलर्ट भी

19

जयपुर.

प्रदेश में मानसून की टर्फ लाइन अपनी सामान्य स्थिति से शिफ्ट हो रही है। इससे प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह से ही हल्की फुहारों का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए जयपुर तथा सवाई माधोपुर में मध्यम से तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञानियों ने अनुमान जताया है कि आगामी दिनों में जयपुर, भरतपुर, कोटा तथा बीकानेर संभाग में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं तीव्र से अत्यंत तीव्र बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश रेगिस्तानी इलाके जैसलमेर में हुई है। यहां 260 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है, वहीं जोधपुर में 246 एमएम बारिश, पाली 257 एमएम बारिश हुई है। इसके अलावा अजमेर में 165, बाड़मेर में 193, जालौर में 157 और पाली में 166 एमएम बारिश दर्ज की गई।