Home मध्यप्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर में छात्र छात्राओं ने महिलाओं...

राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर में छात्र छात्राओं ने महिलाओं को लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने किया प्रेरित

9

मंडला
 खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय भारत सरकार, उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के आदेशानुसार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर समन्वयक डॉ. अशोक मराठे तथा अग्रणी महाविद्यालय रानी दुर्गावती स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ. बी एल झारिया के निर्देशन में एवम एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य जे एस उइके के मार्गदर्शन में मोहगांव विकास खंड के ग्राम पंचायत बड़झर के पोषक ग्राम औढ़ारी के बालक आश्रम शाला में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 09 अप्रैल से 15 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई।

राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम 15 अप्रैल को अतिथियों की गरिमामयी उपस्तिथि में किया गया ।विशेष शिविर के समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य जे एस उइके , कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच संतु लाल कुलस्ते , विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान मंडल संयोजक बी ई ओ मोहगांव बी एस मसराम , बी आर सी मोहगांव दीपक कछवाहा , सी एम राईस स्कूल चाबी प्राचार्य जे एस धुर्वे , थाना प्रभारी मोहगांव विजय सिंह ठाकुर , सहायक उपनिरीक्षक विश्वकर्मा , पुलिस सिंगरौरे, मीडिया जगत से पत्रकार हीरा सिंह उइके , सी ए सी देवगांव दिनेश बैरागी ,  धनीराम मसराम उमरडीह , चाबी स्कूल से दयानंद आर्मो , सुरेश मरावी पंच , हेतराम केवट पंच ग्राम पंचायत बड़झर , उमराव आर्मो, रतिराम मरावी , शिवदर्शन यादव , सुकरत मरावी , सुकरत वायाम एवं गणेश परते शिक्षक औढ़ारी छात्र छात्राओं की उपस्तिथि में शिविर का समापन कार्यक्रम किया गया।

शिविर के प्रथम दिवस पर छात्र छात्राओं के द्वारा शिविर स्थल और शिविर स्थल के आसपास की साफ सफाई किया गया । और शिविर का शुभारंभ अतिथियों की उपस्तिथि में राष्ट्रीय सेवा योजना ध्वज फहराया गया । शिविर का ध्वज सरपंच संतु लाल कुलस्ते के द्वारा फहरा कर शिविर का शुभारंभ किया गया ।

द्वितीय दिवस में पी टी और प्रभातफेरी निकाली गई रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को  स्वच्छता का संदेश दिया गया । परियोजना कार्य में मुख्य सड़क से कोयलार टोला के कच्ची सड़क में बने गढ्डों को मुरर्म डाल कर गढ्डों को भरा गया गया । शाम के समय छात्र छात्राओं के गृह संपर्क निरंतर किया जाता रहा है। कार्यक्रम अधिकारी अशोक वरकड़े के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है ।

राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर में विद्यालय की यूनिट ने एक लक्ष्य निर्धारित किया था  की ग्राम औढ़ारी से बड़झर के बीच पथरीले कच्ची का मरम्मत कार्य करना है इस उद्देश्य से कैंप के छात्र छात्राओं द्वारा अपनी इच्छा शक्ति , लगन और साहस और जन सेवा ही देश सेवा है को चरितार्थ करते हुए लगभग 350 मीटर लम्बाई की घाट को काटकर कच्ची को सड़क चौड़ीकारण का कार्य किया गया है जिससे आने जाने राहगीरों को परेशानी ना हो , यह प्रयास सिंगारपुर स्कूल के छात्र छात्राओं का रहा है । इस कार्य को पूर्ण करने में छात्र छात्राओं को पांच दिन लगे है । साथ ही छात्र छात्राओं के द्वारा नियमित रूप से पी टी, व्यायाम और रैली निकालकर शिक्षा , स्वास्थ्य , मतदाता एवं स्वच्छता की जनजागरुकता नागरिकों दी गई है।

मध्यप्रदेश शासन की महत्त्वपूर्ण और महत्त्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना  का व्यापक प्रचार प्रसार  घर घर सर्वे करने के दौरान महिलाओं को जानकारी दी और उन्हे जागरूक किया गया जैसे समग्र आई डी , आधार कार्ड का ई के वाई सी कराना , बैंक में डी बी टी करना और ऑफलाइन लाडली बहना का फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया गया ।

राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य व मुख्य अतिथि जे एस उइके के द्वारा शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्वज अवतरण कर शिविर का समापन किया गया ।