Home मध्यप्रदेश सीधी सिंगरौली एनएच 39 के सड़क निर्माण कार्य में प्रगति लाने का...

सीधी सिंगरौली एनएच 39 के सड़क निर्माण कार्य में प्रगति लाने का प्रभारी मंत्री ने दिया निर्देश

7

प्रभारी मंत्री के अध्यक्षता में जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र बहनो को शत प्रतिशत करे लाभान्वितः-बृजेन्द्र प्रताप सिंह

 सिंगरौली

जिले के एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग के अध्यक्षता में जिले में चल रहे निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक सूर्या भवन में जिलाधिकारियो के साथ आयोजित हुई। बैठक के दौरान सांसद सीधी सिंगरौली श्रीमती रीति पाठक, सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस, चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर अरूण परमार, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसूफ कुरैसी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

    बैठक में उपस्थित अधिकारियो को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना ने महिला शासक्तिकरण को नया आयाम दिया है अब लाडली बहना योजना प्रदेश में सामाजिक क्रांति ला रही है। उन्होने कहा कि यह योजना महिलाओ के जीवन को बदलने का अभियान है। उन्होने कहा कि कोई पात्र बहना इस योजना के लाभ से बंचित न रहे। उन्होने निर्देश दिया कि लाडली बहना योजना में पंजीयन हेतु लगाये जा रहे शिविरो में छाया एवं पानी की उचित व्यवस्था कराये। उन्होने वृहद पेयजल योजना,जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो एवं घर घर में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल की उपलंब्धता के साथ ही शहरी क्षेत्र में अमृत योजना 2 के तहत पेंयजल हेतु किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किये जाये।

 प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रांतर्गत ऐसे गाव, वार्ड जहा पेयजल की समस्या हो रही है उन्हे चिन्हित कर वहा पर टैकंर के माध्यम से पेयजल उपंलब्ध कराये। साथ बिगड़े हुये हैन्डपम्पो का सुधार कराये तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृती रेट्रोफिटिंग के कार्य में तेजी लाये। उन्होने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जिले में तैयार किये जा रहे विद्युत सबस्टेसनो के कार्य समय सीमा एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये। बैठक के दौरान गेहु उपार्जन की जानकारी के साथ साथ किसानो के पंजीयन एवं स्लाट बुकिंग के संबंध में प्रभारी मंत्री ने जानकारी ली तथा निर्देश दिये उपार्जन केन्द्रो में किसानो के पेयजल एवं छाया की उचित व्यवस्था कराये।

 प्रभारी मंत्री ने सीधी सिंगरौली एनएच 39 सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुये संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि गोपद पुल निर्माण कार्य सजहर घाटी एवं मोरवा में किये जा रहे सड़क निर्माण के कार्य के धीमी गति पर अप्रसंन्नता जाहिर करते हुये निर्देश दिये कि सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाये। इसके पूर्व कलेक्टर परमार के द्वारा प्रभारी मंत्री सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियो का स्वागत करते हुये जिले में चल रहे निर्माण कार्यो की योजना वार जानकारी से अवगत कराया गया। तथा यह बताया गया कि लाडली बहना योजना के तहत जिले के निर्धारित लक्ष्य 165 हजार के विपरीत अभी तक 1 लाख 36 बहनो का पंजीयन किया जा चुका है।

उन्होने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया जिले में चल रहे विकास कार्यो की निर्धारित अवधि में समीक्षा की जा रही है। तथा समय सीमा के अंदर सभी विकास कार्यो को गुणवंत्ता के साथ पूर्ण कराया जायेगा।  बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार बर्मा, एसडीएम विकास सिंह, बी.पी पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त पवन सिंह, अधीक्षण यंत्री विद्युत आरपी मिश्रा, खनिज अधिकारी ए.के राय, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, उपसंचाल कृषि आशीष पाण्डेय सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।